Best Rain Coat: बारिश का मौसम आ चुका है. जुलाई आते ही मॉनसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के मौसम में दिनभर घर में रहना मुश्किल हो जाता है. किसी न किसी काम के लिए तो बाहर निकलना ही पड़ता है. ऐसे में रेन कोट की जरूरत तो पड़ ही जाती है. घर से बाहर निकलते ही और कुछ दूर जाते ही बारिश हो जाए तो रेन कोट पहनना मुश्किल हो जाता है. ऐसे हम आपको इसका सॉल्यूशन बताने जा रहे हैं. मार्केट में ऐसा Smart Rain Coat आया है, जो बारिश होते ही शरीर में फिट हो जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Smart Rain Coat For Monsoon Season


ये Smart Rain Coat स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है. इसके आगे की तरफ ऑटो जिप दी गई है, जैसे ही बारिश होती है तो अपने आप जिप हो जाती है. लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल से कमांड देना पड़ता है. ऐप पर कमांड देते ही रेन कोट अपने आप शरीर में फिट हो जाएगा. लेकिन बता दें इसे इंडिया में नहीं बल्कि चीन में लॉन्च किया गया है. चीनी बाजार में इसको धड़ल्ले से खरीदा जा रहा है. मार्केट में इसकी खूब धूम है.


कैसे काम करता है Smart Rain Coat


चीन में इस Smart Rain Coat को Robotics कहा जाता है. इसे बस आपको शरीर में फिट करना होता है. जैसे ही बारिश होती है तो यह आगे की तरफ से अपने आप शरीर से फिट हो जाता है. चीन में यह प्रोडक्ट ऑनलाइन अवेलेबल है. सिर्फ पुरुष ही नहीं इस Smart Rain Coat को बच्चों और महिलाओं के लिए भी लॉन्च किया गया है. खासकर बच्चों के लिए रेन कोट में बैक के लिए स्पेस भी मिलता है. 


Smart Rain Coat Price In India


कीमत पर आए तो इस स्मार्ट रेन कोट की कीमत काफी कम है. इसकी कीमत टी-शर्ट से भी कम है. यानी इसे कोई भी कैरी कर सकता है. भारतीय रुपयों में इन Rain Coat की कीमत 400-1000 रुपए के बीच में है. चीनी मार्केट से भी इसे खरीदा जा सकता है.