How to Use IR Blaster: आजकल स्मार्टफोन में कई तरह के सेंसर और फीचर्स होते हैं, जिनमें से एक है IR ब्लास्टर. यह एक ऐसा सीक्रेट फीचर होता है जो आपके फोन को एक यूनिवर्सल रिमोट में बदल देता है. इसका मतलब यह है कि आप अपने स्मार्टफोन से कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को कंट्रोल कर सकते हैं. जैसे कि टीवी, एसी, सेट टॉप बॉक्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस. लेकिन, क्या आप जानते हैं यह कैसे काम करता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IR ब्लास्टर क्या है?


IR ब्लास्टर एक छोटा सा इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर होता है, जो आपके स्मार्टफोन में मौजूद होता है. यह एक न दिखने वाली रोशनी को छोड़ता है, जिसे इन्फ्रारेड किरण कहते हैं. यह किरण हमारे आंखों से दिखाई नहीं देती, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इसे आसानी से पकड़ सकते हैं. आमतौर पर IR ब्लास्टर फोन के ऊपरी हिस्से में, फ्रंट कैमरे के पास होता है. यह एक छोटा सा काला डॉट जैसा दिखता है. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp पर शेयर कर पाएंगे ऑडियो और वीडियो कॉल का लिंक, जानें इसका तरीका


IR ब्लास्टर कैसे काम करता है


1. आपको अपने स्मार्टफोन में एक ऐसा ऐप इंस्टॉल करना होता है जो IR ब्लास्टर को सपोर्ट करता हो.
2. ऐप में आपको अपने डिवाइस के ब्रांड और मॉडल को चुनना होता है. 
3. ऐप आपके स्मार्टफोन से एक IR सिग्नल भेजता है, जिसे आपका डिवाइस समझता है और उसके मुताबिक काम करता है. जैसे कि चैनल चेंज करना, वॉल्यूम कम-ज्यादा करना वगैरह. 


यह भी पढ़ें - YouTube पर विज्ञापनों को स्किप करना हो सकता है मुश्किल, कंपनी हटा सकती है ये बटन


IR ब्लास्टर के फायदे


एक ही डिवाइस - आपको अलग-अलग गैजेट्स के लिए अलग-अलग रिमोट्स रखने की जरूरत नहीं होती, बल्कि आप अपने फोन से कई डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. 
आसानी - आप एक ही जगह से सभी डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं.