उम्मीद की जा रही है कि Vivo जल्द ही चीनी बाजार में अपने फ्लैगशिप X90 सीरीज के स्मार्टफोन पेश करेगी. दूसरी ओर, ब्रांड का भारतीय डिवीजन जाहिरा तौर पर एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पेश करने पर काम कर रहा है जिसे Vivo Y02 कहा जाता है. डिवाइस कथित तौर पर काफी बजट अनुकूल है और बहुत जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. Vivo Y02 की कीमत का खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं Vivo Y02 के फीचर्स भी...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Y02 Price In India


Passionategeekz की रिपोर्ट से पता चलता है कि स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2217 है. यह भी दावा किया गया है कि डिवाइस की कीमत देश में 8,449 रुपये होगी. आइए एक नजर डालते हैं वीवो वाई02 के संभावित स्पेसिफिकेशंस पर...


Vivo Y02 Expected Specifications


रिपोर्ट में सामने आए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, वीवो Y02 में मीडियाटेक हीलियो P22 SoC होगा. RAM क्षमता कम से कम 2GB होगी. हालांकि रिपोर्ट में इसका उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि फोन में कम से कम 32GB की इंटरनल स्टोरेज होगी. स्टोरेज विस्तार के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा. वीवो बाहरी स्टोरेज के लिए 256GB या 512GB तक की क्षमता वाले माइक्रोएसडी कार्ड का समर्थन कर सकता है.


Vivo Y02 Battery


डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दिए जाने का भी दावा किया गया है। यह 5W या 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. डिस्प्ले को 1600 x 720-पिक्सेल एचडी + रिजॉल्यूशन वाला 6.51-इंच हेलो फुलव्यू आईपीएस एलसीडी कहा जाता है. गुगलानी के मुताबिक फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और आई प्रोटेक्शन मोड होगा। फोन में दो सिम कार्ड स्लॉट होंगे.


Vivo Y02 Camera


डिवाइस के पिछले हिस्से में एक 8MP का रियर कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल होगा. साथ ही, 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी होगा. अंतिम लेकिन कम से कम, फोन फनटच ओएस 12, एंड्रॉइड 12-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम, आउट ऑफ द बॉक्स के साथ शिप करेगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर