2025 में महंगे हो सकते हैं Smartphones! खरीदने में छूटेंगे पसीने, पीछे हैं 3 बड़े कारण
स्मार्टफोन की औसत कीमत 2024 में 3% और 2025 में 5% बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोग अब ज्यादा ताकतवर प्रोसेसर और AI वाले महंगी फोन ज्यादा खरीद रहे हैं.
आजकल स्मार्टफोन बहुत महंगे हो गए हैं. इसके पीछे 3 बड़े कारण हैं. पहला अच्छे कॉम्पोनेंट्स की बढ़ती कीमत, दूसरा- 5G नेटवर्क आने से खर्च बढ़ना और तीसरा- नई तकनीक जैसे AI का इस्तेमाल. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, स्मार्टफोन की औसत कीमत 2024 में 3% और 2025 में 5% बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोग अब ज्यादा ताकतवर प्रोसेसर और AI वाले महंगी फोन ज्यादा खरीद रहे हैं.
AI और चिप्स की वजह से
AI, खासकर जनरेटिव AI, की वजह से अच्छे स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ रही हैं. लोग AI वाले फीचर्स पसंद करने लगे हैं, इसलिए फोन बनाने वाली कंपनियां ज्यादा ताकतवर CPU, NPU और GPU वाले चिप्स बना रही हैं. इन चिप्स को बनाने में ज्यादा खर्च आता है. रिपोर्ट कहती है, 'जैसे-जैसे हम AI फोन के जमाने में जा रहे हैं, AI फीचर्स की वजह से कीमतें और बढ़ सकती हैं.'
नए तरीके से चिप्स बनाने की तकनीक, जैसे 4nm और 3nm, की वजह से भी कॉम्पोनेंट्स की कीमत बढ़ रही है. ये तकनीक छोटे और बेहतर चिप्स बनाती है, लेकिन इन पर बहुत खर्च होता है. हार्डवेयर के अलावा, सॉफ्टवेयर और AI के नए तरीकों की वजह से भी कीमतें बढ़ रही हैं. जैसे-जैसे स्मार्टफोन ज्यादा स्मार्ट होते जा रहे हैं, कंपनियों को सॉफ्टवेयर बनाने और सुधारने में ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है.
हालांकि कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन इन नई तकनीकों से बहुत फायदे भी हैं. AI वाले स्मार्टफोन कई नए फीचर्स देते हैं, जैसे कि अच्छा कैमरा और ज्यादा समझदार वर्चुअल असिस्टेंट. जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, आने वाले समय में और भी ज्यादा अच्छे और फीचर्स वाले स्मार्टफोन आ सकते हैं.