Sony Camera: सोनी ने अपने कैमरा पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करते हुए एक नया लेंस पेश किया है. कंपनी ने अपने ई-माउंट कैमरों के लिए नया मास्टर स्टैंडर्ड जूम लेंस लॉन्च किया है, जिसका नाम FE 28-70mm F2 G है. यह लेंस पूरे जूम रेंज में कॉन्स्टैंट F2 मैक्सिमम अपर्चर प्रदान करता है, जिससे बोकेह इफेक्ट, हाई रेजॉल्यूशन और फास्ट ऑटोफोकस जैसे अन्य फीचर्स के साथ बेहतर इमेज क्वालिटी मिलती है. इसका कॉम्पैक्ट और हल्का डिजाइन इसे पोर्ट्रेट, शादियों, स्पोर्ट्स और डॉक्यूमेंट्री समेत अलग-अलग फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग आवश्यकताओं के लिए बेस्ट बनाता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनी जी मास्टर स्टैंडर्ड जूम लेंस की कीमत और उपलब्धता


FE 28-70mm F2 G मास्टर लेंस नवंबर 2024 से भारत भर के सभी सोनी सेंटर्स, अल्फा फ्लैगशिप स्टोर, सोनी अधिकृत डीलरों और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 2,99,990 रुपये हैं और 29 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 


सोनी जी मास्टर स्टैंडर्ड जूम लेंस में क्या कुछ है खास 
सोनी FE 28-70mm F2 G मास्टर जूम लेंस का डिजाइन और ऑप्टिकल सिमुलेशन पूरे जूम रेंज में कॉर्नर-टू-कॉर्नर रिजॉल्यूशन प्रदान करता है. इसमें क्लोज फोकस डिस्टेंस पर शार्पनेस के लिए एक फ्लोटिंग फोकस मैकेनिज्म है. सोनी का नैनो एआर कोटिंग II फ्लेयर और घोस्टिंग को कम करता है. 


यह लेंस काफी कॉम्पैक्ट और हल्का है. इसका वजन सिर्फ 918 ग्राम है. यह तेज और सटीक ऑटोफोकस के लिए चार XD लीनियर मोटर्स का इस्तेमाल करता है, जो इसे एक्शन और स्पोर्ट्स फोटोग्राफी के लिए अच्छा बनाता है. लेंस α9 III जैसे कैमरों पर हाई-स्पीड कंटीन्यूअस शूटिंग के साथ कंपैटिबल है.


यह भी पढ़ें - भारत के इस संत के दीवाने हुए बड़े-बड़े टेक लीडर्स, मार्क जुकरबर्ग से लेकर स्टीव जॉब्स तक को किया प्रेरित


ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी फोकस ब्रीथिंग को कम करता है, जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग में फायदा होता है. यह 4K 120p और FHD 240p समेत अलग-अलग वीडियो रिकॉर्डिंग फॉर्मेट्स का सपोर्ट करता है. XD लीनियर मोटर और एपर्चर यूनिट आसानी से ऑपरेट होते हैं, जिससे फिल्मिंग के दौरान बेहतर ऑडियो कैप्चर में योगदान होता है.


यह भी पढ़ें - WhatsApp ला रहा है नया फीचर, अब यूजर्स खुद बना सकेंगे स्टिकर पैक


लेंस में कई और फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें लीनियर रिस्पॉन्स MF, एडजस्ट होने वाला जूम रिंग टॉर्क और एक क्लिक ON/OFF स्विच के साथ एक एपर्चर रिंग शामिल हैं. इसमें कस्टमाइजेबल फोकस होल्ड बटन, एक आईरिस लॉक स्विच और एक AF/MF स्विच भी है. लेंस को डस्ट और म्वॉइस्चर रेजिस्टेंस होने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें सुरक्षा के लिए फ्रंट एलिमेंट पर फ्लोराइन कोटिंग है.