Sony WI-C100 नेकबैंड वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. नए वायरलेस इयरफोन अभी भारत में उपलब्ध सबसे उचित कीमत वाले सोनी वायरलेस ईयरबड्स में से हैं. वे वायरलेस हेडसेट्स की कंपनी की एंट्री-लेवल सी-सीरीज का हिस्सा हैं. लाइन में एंट्री-लेवल प्रोडक्ट, जिसमें नेकबैंड वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स WI-C200, WI-C310 और WI-C400, नेकबैंड इन-ईयर वायरलेस WI-C100 भी शामिल हैं. आइए जानते हैं Sony WI-C100 नेकबैंड की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sony WI-C100 Price In India


Sony WI-C100 भारत में जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के सबसे अधिक लागत प्रभावी वायरलेस हेडफोन में से एक है. भारत में इसकी MRP 2,790 रुपये है; हालांकि, यह अब इस अवधि के दौरान 1,699 रुपये में बिक्री पर है. हेडफोन वर्तमान में भारत में प्रमुख ई-कॉमर्स दुकानों, विभिन्न मल्टी-ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, सोनी के अपने ShopAtSC वेब पोर्टल और सोनी रिटेल स्टोर पर पेश किए जाते हैं.


Sony WI-C100 Specifications


Sony WI-C100 वायरलेस इयरफोन की फ़्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20–20,000 Hz है और इनमें 9mm डायनेमिक ड्राइवर शामिल हैं. इयरफ़ोन ब्लूटूथ 5 के माध्यम से कनेक्ट होते हैं और SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक को सपोर्ट करते हैं. ईयरबड्स की दावा की गई बैटरी एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक की है और चार्जिंग यूएसबी टाइप-सी के माध्यम से की जाती है. हेडफोन की वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग IPX4 है.


Sony WI-C100 Features


यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि Sony WI-C100 Dolby Atmos को सपोर्ट करता है लेकिन यह केवल Sony WLA-NS7 वायरलेस ट्रांसमीटर और ब्राविया XR टीवी के साथ काम करता है. इसके अतिरिक्त, ईयरबड्स Google Fast Pair और Sony के 360 Reality Audio के साथ कम्पेटिबल हैं और इन्हें Sony Headphones Connect ऐप के माध्यम से कुछ बुनियादी तरीकों से कस्टमाइज और एडजस्ट किया जा सकता है. इन-लाइन रिमोट की बदौलत आप वॉयस असिस्टेंट को सक्रिय कर सकते हैं, प्लेबैक को मैनेज कर सकते हैं और हेडसेट से वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.