Hot Water in Winters: सर्दियों में मौसम में ज्यादातर लोग पानी को गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर गीजर को बाथरूम में इंस्टॉल किया जाता है. गीजर का इस्तेमाल सुविधाजनक तो होता है लेकिन, इनका साइज काफी बड़े होते हैं और बिजली भी ज्यादा खर्च करते हैं. लेकिन, क्या हो अगर हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएं, जिसे आप किसी भी नल पर फिट कर पाएं और गर्म पानी आसानी से ले पाएं. जी हां, हम बात कर रहे हैं टैप वाटर हीटर की. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या होता है टैप वाटर हीटर 
टैप वाटर हीटर एक ऐसा डिवाइस है जो पानी को तुरंत गर्म करता है. इसे सीधे नल पर लगाया जाता है और इसमें एक हीटिंग एलिमेंट होता है जो पानी को गर्म करता है. यह पारंपरिक गीजर के मुकाबले ज्यादा सुविधाजनक और एनर्जी एफिशियंट होता है क्योंकि इसमें पानी को स्टोर करने की आवश्यकता नहीं होती है. यह छोटा और कॉम्पैक्ट होता है जिसे इसे आसानी से किसी भी नल पर लगाया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें - धड़ल्ले से यूज करते हैं पब्लिक वाई-फाई तो हो जाएं सावधान, एक मिनट में खाली हो जाएगा आपका अकाउंट


टैप वाटर हीटर के फायदे
तुरंत गर्म पानी - आपको गर्म पानी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता. नल खोलते ही आपको तुरंत गर्म पानी मिल जाता है.
कम जगह - यह पारंपरिक गीजर की तुलना में बहुत कम जगह घेरता है. इनका साइज काफी छोटा होता है. आप इन्हें किसी भी नल पर लगा सकते हैं. 
एनर्जी एफिशियंट - यह केवल तभी गर्म पानी बनाता है जब आपको इसकी जरूरत होती है, जिससे बिजली की बचत होती है. 


यह भी पढ़ें - Meta की स्कैमर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों फर्जी अकाउंट्स किए बंद, बनाया फुलप्रूफ प्लान


लगाने में आसान - इसे किसी भी नल पर आसानी से लगाया जा सकता है.
टेम्परेचर कंट्रोल  - अधिकांश टैप वाटर हीटर में टेम्परेचर कंट्रोल होता है, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार तापमान सेट कर सकते हैं.