Union Budget 2024: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 के लिए अंतरिम बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत इस बात से की कि कैसे भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में जबरदस्त बदलाव देखे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम काम कर रहे हैं. आइए जानते हैं बजट में टेक्नोलॉजी और गैजेट सेक्टर के लिए क्या खास है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

For Tech-Savvy Youth


बजट में, सरकार ने स्टार्टअप्स और निजी क्षेत्र को मदद देने के लिए 1000 करोड़ रुपये का एक फंड बनाने का ऐलान किया है. इस फंड से 50 साल की अवधि के लिए बिना ब्याज के लोन दिए जाएंगे. इसका मकसद यह है कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप्स और कंपनियां रिसर्च और इनोवेशन पर ज्यादा पैसा खर्च कर सकें.


Deep-Tech Technologies


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा उद्देश्यों के लिए डीप-टेक टेक्नोलॉजी को मजबूत करने और आत्मनिर्भरता में तेजी लाने के लिए एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की है.


AI पर नहीं हुई कोई घोषणा


वित्त मंत्री ने AI से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की. इससे बहुत से लोग उलझन में पड़ गए, क्योंकि AI का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और ये खतरे भी पैदा कर सकता है. हो सकता है कि इन घोषणाओं का इंतजार जुलाई में पूरा बजट पेश होने तक करना पड़े. 


- 34 करोड़ मुद्रा योजना लोन महिला इंटरप्रेन्योर को दिए गए.
- सीतारमण ने कहा, 'सभी प्रकार के बुनियादी ढांचे - डिजिटल, सोशल, फिजिकल - रिकॉर्ड समय में बनाए जा रहे हैं.'