थॉमसन ने भारत में अपने नए QLED टीवी सीरीज और सेमी ऑटोमैटिक एक्वा मैजिक ग्रांडे सीरीज़ के वॉशिंग मशीन लॉन्च करके अपने प्रोडक्ट्स की लाइन बढ़ा दी है. कंपनी ने 75 इंच और 32 इंच के एडवांस AI फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी पेश किए हैं. ये स्मार्ट टीवी 19 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. 75 इंच वाले QLED स्मार्ट टीवी की कीमत 79,999 रुपये है, जबकि 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Thomson QLED TVs


थॉमसन का 75 इंच का क्यूएलईडी स्मार्ट टीवी 4K डिस्प्ले और बेजल्सलेस डिजाइन के साथ आता है. इसमें डॉल्बी विजन एचडीआर 10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसरराउंड का सपोर्ट है. इसमें 40 वाट के डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी रोम और डुअल बैंड (2.4 + 5 गीगाहर्ट्ज) वाई-फाई और गूगल टीवी जैसे अच्छे फीचर्स हैं. इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, जी5, ऐप्पल टीवी, वूट, सोनी लिव और गूगल प्ले स्टोर जैसे 10,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम हैं, जिनमें 500,000 से ज्यादा टीवी शो हैं.


वहीं, 32 इंच वाले मॉडल में तेज 1366 x 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 550 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. गूगल के एंड्रॉइड टीवी पर चलने वाला यह टीवी नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज़्नी+हॉटस्टार और प्राइम वीडियो को आसानी से चलाता है. इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई और डॉल्बी डिजिटल प्लस साउंड टेक्नोलॉजी के साथ 48 वाट का आउटपुट मिलता है. इसमें डीवीबी-टी2 डिजिटल टीवी रिसेप्शन और 178 डिग्री का देखने का कोण है.


Thomson Washing Machine


थॉमसन की नई एक्वा मैजिक ग्रांडे सीरीज में 7 किलो, 8 किलो, 8.5 किलो, 10 किलो और 12 किलो की सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनें हैं. इन नई वाशिंग मशीनों की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है. ये वाशिंग मशीनें 19 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर भी मिलेंगी.