Threads vs Twitter: मेटा ने सोशल मीडिया ऐप ट्विटर को टक्कर देने के लिए नया ऐप थ्रेड्स (Threads) लॉन्च किया है. यह ऐप एलन मस्क के ट्विटर को सीधे तौर पर चुनौती देगा. आसान भाषा में कहें तो थ्रेड्स ट्विटर की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. कंपनी के अनुसार यह ऐप सार्वजनिक बातचीत के लिए एक नया स्पेस देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आ गया ट्विटर को टक्कर देने वाला थ्रेड्स


यह ऐप गुरुवार को अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में ऐप्पल और गूगल के एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया है. ऐप के उपलब्ध होते ही शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल जैसी कई बड़ी हस्तियों ने इस पर अपने खाते बनाए. इस पर किसी थ्रेड यानी पोस्ट को लाइक, रिपोस्ट, रिप्लाई और कोट करने का विकल्प मौजूद है. ऐपल स्टोर और गूगल के एंड्रॉइड ऐप स्टोर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


500 होगी इसकी कैरेक्टर लिमिट


इस ऐप के सभी विकल्प ट्विटर पर भी मौजूद हैं. कंपनी ने कहा कि हमारा मकसद ‘थ्रेड्स’ के जरिए एक मंच प्रदान करना है, जो आपके विचारों और संवादों पर अधिक केंद्रित हो, जैसे की इंस्टाग्राम पर तस्वीर और वीडियो पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इस नए ऐप में एक ‘पोस्ट’ करने के लिए कैरेक्टर की अधिकतम सीमा 500 तय की गई है, जबकि ट्विटर पर यह 280 है. इसमें लिंक, तस्वीर और पांच मिनट तक लंबा वीडियो साझा किया जा सकता है. मेटा ने यूजर्स को सुरक्षित मंच प्रदान करने के उपायों पर जोर दिया है. 


जान लीजिए खासियत


इस ऐप की खासियत ये है कि अब यूजर्स यह कंट्रोल कर सकते हैं कि उनके ‘थ्रेड्स’ पर कौन जवाब दे सकता है. हालांकि, मेटा के इस नए ऐप को लेकर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े हो रहे हैं. ‘ऐप स्टोर’ पर उपलब्ध इसकी डेटा गोपनीयता संबंधी जानकारी के अनुसार, ‘थ्रेड्स’ स्वास्थ्य, वित्तीय, संपर्क, ब्राउजिंग-सर्च, आपकी लोकेशन खरीदारी और अन्य संवेदनशील डेटा सहित कई व्यक्तिगत जानकारी भी इक्कट्ठा कर सकता है.


(इनपुट: एजेंसी)