क्या चीनी हथियार से Donald Trump देंगे Mark Zukerberg को चोट? बना डाला ऐसा प्लान
अमेरिका की प्रतिनिधी सभा ने एक बिल पारित किया, जिसके तहत कंपनी को टिकटॉक को बेचना होगा, नहीं तो ऐप को अमेरिका में बैन कर दिया जाएगा. अब यह बिल संसद में जा चुका है. खरीदने के लिए कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, इसी में से एक नाम है स्टीवन मेनुचिन (Steven Mnuchin).
TikTok Ban Crisis: अमेरिका की प्रतिनिधी सभा ने एक बिल पारित किया, जिसके तहत कंपनी को टिकटॉक को बेचना होगा, नहीं तो ऐप को अमेरिका में बैन कर दिया जाएगा. अब यह बिल संसद में जा चुका है. खरीदने के लिए कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, इसी में से एक नाम है स्टीवन मेनुचिन (Steven Mnuchin).