14 साल के लड़के की मौत बनी इस देश में TikTok Ban की वजह, PM बोले- बच्चों को बनाते हैं बंधक
Albania में टिकटॉक को एक साल के लिए बैन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री एडी रामा ने देश भर के माता-पिता और शिक्षकों से मुलाकात के बाद कहा कि एक साल बाद से टिकटॉक पर रोक लगा दी जाएगी.
TikTok ban in Albania: अल्बानिया में सरकार ने शनिवार, 21 दिसंबर को एक साल के लिए टिकटॉक ऐप पर रोक लगा दी है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, यह फैसला स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए लिया गया है. प्रधानमंत्री एडी रामा ने देश भर के माता-पिता और शिक्षकों से मुलाकात के बाद कहा कि एक साल बाद से टिकटॉक पर रोक लगा दी जाएगी.
14 साल के लड़के की हत्या
प्रधानमंत्री रामा ने कहा, 'एक साल के लिए अल्बानिया में टिकटॉक पूरी तरह से बंद रहेगा. किसी के पास टिकटॉक नहीं होगा.' प्रधानमंत्री रामा ने कहा कि टिकटॉक और दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स की वजह से युवाओं में हिंसा बढ़ रही है/ उन्होंने पिछले महीने हुए एक हादसे का उदाहरण दिया, जिसमें एक 14 साल के लड़के की उसके दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सोशल मीडिया पर हुई बहस के बाद हुई थी, और टिकटॉक पर ऐसे वीडियो भी मिले थे जो इस हमले को सही ठहराते थे. रामा ने कहा, 'हमारे बच्चे गलती पर नहीं हैं. असली समस्या हम हैं, हमारा समाज है और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म हैं जो हमारे बच्चों को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं.'
क्या कहा टिकटॉक ने?
टिकटॉक ने इस प्रतिबंध के बारे में सरकार से तुरंत स्पष्टीकरण मांगा है. टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें कोई सबूत नहीं मिला है कि जो लड़का मारा गया था या जिसने उसे मारा था, उनका टिकटॉक अकाउंट था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से जुड़े वीडियो टिकटॉक पर नहीं, बल्कि किसी और सोशल मीडिया ऐप पर पोस्ट किए गए थे.
अल्बानिया में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला यूरोप में बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर नियंत्रण बढ़ाने के चलन को दर्शाता है. फ्रांस, जर्मनी और बेल्जियम जैसे देशों ने बच्चों को ऑनलाइन खतरों से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तो हाल ही में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. यह मेटा, टिकटॉक जैसी बड़ी कंपनियों के लिए दुनिया का सबसे सख्त नियमों में से एक है.