Tiny Pin Hole: ये छोटा सा Hole ना हो तो नहीं चला पाएंगे Smartphone, करता है इतना जरूरी काम कि जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Smartphone Features: अगर आपने स्मार्टफोन चलाया होगा तो आप देखेंगे कि इसके नीचे की तरफ ऑडियो जैक के बगल में एक छोटा सा होल दिखता है, ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे लेकिन येबेह्द ही काम का है.
Smartphone Tiny Microphone: हर स्मार्टफोन के नीचे की तरफ आपको कई सारे कंपोनेंट्स देखने को मिलते हैं जिनमें स्पीकर ग्रिल के सतह ऑडियो जैक होता है. हालांकि यहां पर एक चीज और रहती है जिसे ज्यादातर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. दरअसल ये एक छोटा सा होल है जो ऑडियो जैक के बगल में ही रहता है. अगर कोई इसे देखता भी है तो उसे इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. हालांकि जिसे लोग इतनी आसानी से नजरअंदाज कर देते हैं अगर वो आपके स्मार्टफोन में ना हो आप सही तरह से कॉल पर बात नहीं कर सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं.
क्या है ये छोटा सा होल: आपको अगर अब तक ये छोटा सा होल बस डिजाइन का एक पार्ट नजर आ रहा था तो बता दें कि ऐसा नहीं है और आप यहां पर गलत हैं. दरअसल ये एक बेहद ही जरूरी फीचर है जो कॉल करने के दौरान एक्टिव हो जाता है और आपको एक बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है. अगर ये फीचर ना हो तो कॉल कर पाना इतना ज्यादा मुश्किल हो जाएगा जिसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. ये छोटा सा दिखने वाला होल असल में एक नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है. हर स्मार्टफोन में इसे लगाया ही जाता है क्योंकि इसके बगैर आपका काम नहीं चलेगा.
किस काम आता है ये नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन: अगर इस छोटे से नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन के काम की बात की जाए तो ये कॉलिंग के दौरान एक्टिव हो जाता है. ये नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन असल में कॉल करने के दौरान आस-पास के शोर को रोकने का काम करता है. जैसे आप अगर भीड़ में फंसे हुए हैं और आस-पास काफी शोर-शराबा हो रहा है तो कॉल पर बात करने के दौरान ये नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन सामने वाले तक सिर्फ आपकी आवाज को पहुंचाने का काम करता है और शोर-शराबा पूरी तरह से रुक जाता है. अगर आप इस फीचर के बारे में अभी तक नहीं जानते थे तो अब आपको इसकी खासियत के बारे में पता है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर