WhatsApp Useful Features: व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं. इसके इस्तेमाल करने के लिए लोगों को इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. इसकी मदद से लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा लोग आपसे में फोटोज, ऑडियो-वीडियो और डॉक्यूमेंट्स भी शेयर कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पर कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं, जिनके बारे में कई सारे लोगों को पता नहीं होता है. ऐसे में लोग इन फीचर्स का लाभ नहीं उठा पाते हैं. आइए आपको व्हाट्सऐप के ऐसे चार शानदार फीचर्स के बारे में बताते हैं, जो आपके लिए काम के साबित हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. स्टेटस प्राइवेसी


कई लोग व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाना पसंद करते हैं. इस फीचर की मदद से आप उन लोगों के साथ अपना स्टेटस शेयर कर पाएंगे जो आपको कॉन्टैक्ट्स में शामिल हैं. आप सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं. यहां आपको स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप माई कॉन्टैक्ट्स को चुन कर अपने स्टेटस को प्राइवेट कर सकते हैं. इस फीचर का फायदा यह है कि वो लोग आपका स्टेटस नहीं देख पाएंगे जिनका नंबर आपके फोन में सेव नहीं है. 


2. स्टेटस हाइड करें


यह व्हाट्सऐपर पर मिलने वाला बहुत कमाल की फीचर है. इसकी मदद आप अपने स्टेटस को उन लोगों से छिपा सकते हैं जिनका नंबर आपको फोन में सेव है. आप अपनी मर्जी से यह चुन सकते हैं कि आप किसको अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं और किससे छिपाना चाहते हैं. आप सेटिंग्स में प्राइवेसी ऑप्शन में जाकर स्टेटस में उन लोगों चुन सकते हैं जिन्हें आप अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं. 


3. नोटिफिकेशन साइलेंट करना


अगर आप व्हाट्सऐप पर कई ग्रुप्स में जुड़े हैं तो आपको पूरे दिन ढ़ेर सारे मैसेज आते रहना स्वाभाविक है. ऐसे में आपके व्हाट्सऐप पर लगातार नोटिफिकेशन आते रहते होंगे. आप चाहें तो इन्हें साइलेंट कर सकते हैं. इसे फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको उस ग्रुप पर लॉन्ग प्रैस करना होगा. इसके बाद आपको साइलैंट का ऑप्शन मिल जाएगा. आप चाहें तो 8 घंटे के लिए, एक सप्ताह के लिए या हमेशा के म्यूट कर सकते हैं. 


4. लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस


इस फीचर की मदद से आप व्हाट्सऐप पर यह चुन सकते हैं कि कौन आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस देख पाएगा. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन पर होगा. यहां आपको लास्ट सीन और ऑनलाइन का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.