Twitter Down: हाल ही में Elon Musk ट्विटर के नए बॉस बन गए हैं. उनके मालिक बनते ही ट्विटर में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. सबसे पहले उन्होंने आधे कर्मचारियों को हटाया और फिर कर्मचारियों को ज्यादा काम करने का आदेश दिया. बदलाव के कारण यूजर्स भी परेशान हुए. उनके मालिक बनने के बाद कई बार ट्विटर डाउन हो रहा है. आज भी सुबह से ही ट्विटर डाउन है. ट्विटर कई यूजर्स के लिए डाउन रहा क्योंकि गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे इसके वेब वर्जन में साइन इन करने में कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आउटेज अभी भी जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सुबह से नहीं खुल रहा ट्विटर


downdetector ने  दिखाया कि कई यूजर्स ने बताया कि ट्विटर डाउन था. उनके ग्राफ के मुताबिक, सुबह करीब 6:13 बजे से ही ट्विटर डाउन है. उनको उस वक्त 433 शिकायतें मिलीं. भारत में कई यूजर्स को वेबसाइट खोलने में परेशानी हो रही है. वहीं मोबाइल ऐप काम कर रहा है.


भारत के इन शहरों में आ रही परेशानी


दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और नागपुर जैसे बड़े शहरों में यह परेशानी सामने आ रही है. लखनऊ, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी यूजर्स प्रभावित हुए है. प्रभावित हुए यूजर्स ने downdetector के कमेंट सेक्शन में अपनी भड़ास निकाली है.



लोगों ने दिखाया गुस्सा


एक यूजर ने लिखा, 'आज फिर ट्विटर नहीं खुल रहा है. ऐसे मेरे साथ महीने में चौथी बार हुआ है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'एलन मस्क आपने यह क्या कर दिया.' वहीं तीसरे यूजर ने कहा, 'ट्विटर के साथ क्या हो रहा है. होम पेज लोड नहीं हो पा रहा है.'