Elon Musk ने Twitter HQ को बना डाला जेल! ऑफिस में ही बनाया गया बेडरूम; वाशिंग मशीन से लेकर चप्पल तक का है इंतजाम
Twitter Headquarters Photos Viral: Elon Musk ने ट्विटर हेडक्वार्टर को पूरी तरह से बदल डाला है. उन्होंने ऑफिस स्पेस को बेडरूम में तब्दील कर दिया है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं...
Twitter Headquarters Photos Viral: Twitter के हेडक्वार्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एलन मस्क ने कुछ ऑफिस स्पेस को बेडरूम में तब्दील कर दिया है. यह तस्वीरें सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर की हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि यह उन कर्मचारियों के लिए है, जो 'हार्डकोर' वर्क एथिक के तहत काम कर रहे हैं. तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं. सैन फ्रांसिस्को डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग इंस्पेक्शन (San Francisco Department of Building Inspection) भी तस्वीरें देखकर हरकत में आ गया और जांच शुरू कर दी है. क्योंकि यह बिल्डिंग कमर्शियली यूज के लिए रजिस्टर है.
Musk ने ऑफिस को बना डाला बेडरूम
BBC को रूम की अंदर की तस्वीरें मिली हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया कि यह तस्वीरें जेम्स क्लेटन ने शेयर की हैं. तस्वीर में बीच में बेड, फ्यूटन काउच, चादर, तकिए और सोफे नजर आ रहे हैं. जेम्स क्लेटन ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'बीबीसी ने ट्विटर के अंदर की तस्वीरें प्राप्त की हैं. कर्मचारियों के सोने के लिए ऑफिस स्पेस को बेडरूम में बदल दिया गया है. द सिटी ऑफ सैन फ्रांसिस्को इसकी जांच कर रहा है, क्योंकि यह कमर्शियल बिल्डिंग है.'
वॉशिंग मशीन भी लगाई गईं
उन्होंने फिर तीन और तस्वीर शेयर कीं, जिसमें सिंगल बेड, सोफा और वॉडरोब नजर आ रहा है. वहीं नीचे की तरफ एक वीडियो देख सकते हैं, जहां वॉशिंग मशीन दिख रही है. उसमें कर्मचारी अपने कपड़े भी धो सकते हैं. पास में छोटा सा नहाने के लिए स्पेस है. एक तस्वीर में मैट्रिस पर स्लीपर्स भी नजर आ रही हैं, जैसी होटल में मिला करती हैं.
मामले की चल रही है जांच
फोर्ब्स की खबर के मुताबिक, हर फ्लोर में करीब चार से 8 बेडरूम हैं. कमरों में गद्दे, पर्दे, एक बड़ा टेलीप्रेजेंस मॉनिटर, कालीन, बेडसाइट टेबल, क्वीन बड और कुर्सियां हैं. तस्वीरें सामने आते ही सिटी ऑफिशियल्स ने जांच शुरू कर दी है. इंवेस्टिगेशन करने वाले पैट्रिक हन्नान ने कहा, 'हमें यह जांच करने की जरूरत है कि इमारत में इसका उपयोग हो रहा है या नहीं. क्योंकि यह कर्मशियल बिल्डिंग है न कि रेसिडेंशियल.'
बता दें, एलन मस्क ने ट्विटर के करीब 50 परसेंट कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है और जो कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, उनको ऑफिस आने का आदेश दिया है. उसके बाद मस्क ने मेल भेजकर हार्डकोर वर्क एथिक को फॉलो करने के लिए कर्मचारियों से कहा था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं