माइक्रोसॉफ्ट का मेगा प्लान; 'इंडिया एआई मिशन' के तहत 2026 तक 5 लाख लोगों को एआई में बनाएगा एक्सपर्ट
Advertisement
trendingNow12593000

माइक्रोसॉफ्ट का मेगा प्लान; 'इंडिया एआई मिशन' के तहत 2026 तक 5 लाख लोगों को एआई में बनाएगा एक्सपर्ट

MS-India AI Collaboration: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने बुधवार, 8 जनवरी 2025 को देश में कई एआई पार्टनरशिप को लेकर एनाउंसमेंट की. इसमें 5 लाख लोगों को स्किल्ड बनाने के लिए सरकार के 'भारत एआई मिशन' के साथ एक MoU भी शामिल है. 

माइक्रोसॉफ्ट का मेगा प्लान; 'इंडिया एआई मिशन' के तहत 2026 तक 5 लाख लोगों को एआई में बनाएगा एक्सपर्ट

Microsoft Will Promote AI Education In India: माइक्रोसॉफ्ट ने देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने 'इंडिया एआई मिशन' (India AI Mission) के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत 2026 तक 5 लाख लोगों को एआई से संबंधित स्किल्स दी जाएगी. इस साझेदारी का उद्देश्य देश में इनोवेशन को बढ़ावा देना, प्रोडक्टिविटी में सुधार करना और ओवरऑल डेवलपमेंट को एक्सीलरेट करना है.

AI इम्पावरमेंट के लिए 'एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस'
इस पहल के तहत माइक्रोसॉफ्ट और इंडिया एआई मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में एआई इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 'एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित करेंगे. इसे 'एआई कैटालिस्ट्स' नाम दिया गया है. साथ ही 1 लाख एआई डेवलपर्स और इनोवेटर्स को हैकाथॉन, कम्युनिटी-बिल्डिंग सॉल्यूशन्स और एआई मार्केटप्लेस के जरिए सपोर्ट किया जाएगा. 

20 नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स में एआई लैब्स
इस साझेदारी के तहत 20 नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स में एआई प्रोडक्टिविटी लैब्स स्थापित की जाएंगी. ये लैब्स 10 राज्यों में 20,000 एजुकेटर्स को एआई के फाउंडेशन कोर्सेस उपलब्ध कराएंगी. इस कदम से देश भर में एआई एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा हाल ही में की गई आईडीसी स्टडी से पता चला है कि भारत में एआई का इस्तेमाल 2023 में 63 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 72 फीसदी हो गया है. 

हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, शिक्षा पर फोकस
यह पहल हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर और सिटिजन-स्केल डोमेन में एआई-इनेबल्ड सॉल्यूशन डेवलप करने पर केंद्रित होगी. माइक्रोसॉफ्ट के इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने कहा, "हम टेक्नोलॉजी और संसाधनों तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के लिए सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं."

एआई में बड़े निवेश और योजनाएं
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में 3 बिलियन डॉलर निवेश करने की घोषणा की है, जिसमें नए डेटा सेंटर की स्थापना भी शामिल है. कंपनी ने 2030 तक 10 मिलियन लोगों को एआई कौशल प्रदान करने का लक्ष्य रखा है. आरएआईएलटीईएल और माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय रेलवे और पब्लिक सेक्टर स्पेस में एडवांस डिजिटल, क्लाउड और एआई ट्रांसफॉर्मेशन के लिए 5 साल की रणनीतिक साझेदारी भी की. अब तक माइक्रोसॉफ्ट ने 2.4 मिलियन भारतीयों को एआई में प्रशिक्षित किया है, जिनमें सिविल सर्वेंट्स, कॉलेज स्टूडेंट्स और दिव्यांग भी शामिल हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news