दुनिया भर के लोग अब ट्विटर ब्लू टिक के लिए भुगतान कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस अब विश्व स्तर पर उपलब्ध है. यानी अभी तक जिन ट्विटर यूजर्स के पास ब्लू टिक है, उनके अकाउंट से हटा लिया जाएगा. बनाए रखने के लिए उनके अब पेमेंट करना होगा. कंपनी की घोषणा ट्वीट्स में ट्विटर ब्लू के कुछ लाभों की सूची है, जैसे चेकमार्क प्राप्त करना, लंबे ट्वीट्स लिखने की क्षमता, वार्तालापों में प्राथमिकता वाली रैंकिंग प्राप्त करना और आधे से अधिक विज्ञापन देखना. आइए जानते हैं अब भारतीय यूजर्स को कितना पैसा देना होगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


twitter blue subscription: भारतीय यूजर्स को देने होंगे इतने रुपये


कंपनी के नए एलन मस्क ने कुछ महीने पहले घोषणा की थी कि ट्विटर ब्लू फ्री नहीं रहेगा. इसके लिए लोगों को पैसा देना होगा. हर देश में अलग-अलग कीमत रखी गई है. भारत में ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए हर महीने 650 रुपये देने होंगे, जो साल के 7,800 रुपये होते हैं. वहीं वार्षिक प्लान भी है, जहां आप 12 परसेंट की बचत कर सकते हैं. यहां आपको साल भर के लिए ब्लू टिक एक बार में 6,800 रुपये देने होंगे. इसकी कीमत हर महीने 566.67 रुपये होती है. यानी हजार रुपये की बचत होगी. 



Twitter Blue Benefits


ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने पर कई बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. नीचे जानते हैं क्या-क्या


- लंबे ट्वीट्स: ट्वीट, रिप्लाई और कोट लिखने के लिए 4 हजार कैरेक्टर्स दिए जाएंगे.
- एडिट ट्वीट: अगर कोई ट्वीट किया है, तो उसको 30 मिनट में 5 बार एडिट किया जा सकेगा.
- 1080p वीडियो अपलोड: यूजर फुल एचडी क्वालिटी वीडियो को शेयर कर सकेंगे.
- See Half Ads: ट्विटर ब्लू यूजर्स को आधे विज्ञापन नजर आएंगे. लेकिन इस फीचर को मिलने में थोड़ा समय लग सकता है.
- ट्वीट्स को रखा जाएगा ऊपर: वेरिफाइड यूजर्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जो स्कैम और स्पैम से लड़ने में मदद करेगा.