Block Feature Removal: एलन मस्क ने Twitter को टेकओवर करने से लेकर अब तक प्लेटफॉर्म पर तमाम बदलाव कर दिए हैं. इनमें हाल ही में ट्विटर का नाम बदलना भी शामिल है. लेकिन अब एलन मस्क ने एक और बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया है जो उनके तमाम विवादास्पद क़दमों की तरह ही है. दरअसल सोशल मीडिया कंपनी एक्स (ट्विटर) जल्द ही एक प्रोटेक्टिव फीचर को हटाने जा रही है जिससे यूजर्स को किसी भी अकाउंट को ब्लॉक करने की पावर मिली हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला 


ब्लॉक फीचर यूजर्स को अकाउंट्स से कनेक्ट करने और उनकी पोस्ट देखने और उन्हें फॉलो करने से रोकता है. मस्क ने प्लेटफ़ॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, "डीएम को छोड़कर, ब्लॉक को 'फ़ीचर' के रूप में हटाया जा रहा है," बाद में कहा: "इसका कोई मतलब नहीं है." उन्होंने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म पर म्यूट फ़ंक्शन को बरकरार रखा जाएगा. 


आपको बता दें कि मस्क (Elon Musk) ने खुद को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का निरपेक्षवादी बताया है, लेकिन कुछ आलोचकों ने कहा है कि उनका दृष्टिकोण गैर-जिम्मेदाराना है. शोधकर्ताओं ने पाया है कि उनके ट्विटर की जिम्मेदारी संभालने के बाद से प्लैटफॉर्म पर पर नफरत फैलाने वाले भाषण और यहूदी विरोधी कंटेंट की बढ़ोत्तरी हुई है. कुछ सरकारों ने कंपनी पर अपनी अपने कंटेंट को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है.


ब्लॉक फीचर सुविधा को हटाने या सीमित करने से एक्स ऐप्पल के ऐप स्टोर और अल्फाबेट के Google Play द्वारा शामिल दिशानिर्देशों के साथ टकराव में आ सकता है.


ऐप्पल (Apple) का कहना है कि यूजर्स-जेनरेटेड कंटेट वाले ऐप्स में दुर्व्यवहार करने वाले यूजर्स को ब्लॉक करने की क्षमता होनी चाहिए. Google Play Store का कहना है कि ऐप्स को यूजर्स-जेनरेटेड कंटेंट और यूजर्स को ब्लॉक करने के लिए एक इन-ऐप सिस्टम प्रदान करना होगा.