Uber New Service: उबर ने भारत में अपनी नया सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसका नाम 'Uber One' है. यह प्रोग्राम मंथली और एनुअली दोनों तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान्स ऑफर करता है. यह प्रोग्राम पहले से ही अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में उपलब्ध है. अब इसे भारत में शुरू किया जा रहा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में उबर वन सब्सक्रिप्शन की कीमत


उबर वन की कीमत 149 रुपये प्रति महीना है. अगर आप अक्सर उबर का इस्तेमाल करते हैं तो सालाना सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं, जिसकी कीमत 1,499 रुपये सालाना है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ यूजर्स को मंथली प्लान पर 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. अभी 33% का डिस्काउंट चल रहा है, जिसका मतलब है कि आप महीने का प्लान 99.83 रुपये में ले सकते हैं. 


Uber One सब्सक्रिप्शन के फायदे


राइड्स पर 10% तक की छूट - यह कार, ऑटो और बाइक जैसी सभी उबर सर्विसिस पर लागू होता है. इस छूट का इस्तेमाल आप बाद की राइड्स पर कर सकते हैं. 
प्रायोरिटी सपोर्ट - उबर वन सदस्यों को जल्दी कस्टमर सपोर्ट मिलेगा.
जोमैटो गोल्ड सब्सक्रिप्शन - आपको जोमैटो के गोल्ड प्रोग्राम का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
टॉप-रेटेड ड्राइवर - उबर वन यूजर्स को टॉप-रेटेड ड्राइवर मिलेंगे और उन्हें आसानी से राइड्स मिलेगी. 


यह भी पढ़ें - बैंक ऑफ इंडिया की UPI और ATM सर्विस हुई ठप, लोगों को पेमेंट करने में हो रही दिक्कत


उबर वन के 25 मिलियन मेंबर्स 


30 सितंबर तक उबर वन के 25 मिलियन मेंबर्स हो चुके हैं. कंपनी के CEO दारा खोसरोशाही ने इस प्रोग्राम के प्रभाव को बताया. उन्होंने कहा कि मेंबर्स नॉन-मेंबर्स की तुलना में तीन गुना ज्यादा खर्च करते हैं और उनका रिटेंशन रेट भी ज्यादा है.


यह भी पढ़ें - एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अलर्ट, सरकार ने जारी की चेतावनी, फोन हो सकता है हैक तुरंत करें ये काम


कंपनी के लिए कैसे जरूरी है ये प्रोग्राम


उबर वन प्रोग्राम का लॉन्च भारत में उबर के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर हुआ है क्योंकि उबर कंपनी को रैपिडो जैसे नए प्लेटफॉर्म से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जो तेजी से अपनी सर्विसिस का विस्तार कर रहा है, जिसमें फो-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करना भी शामिल है.