आ गया फुल चार्ज में 7 दिन तक चलने वाला धुआंधार Smartphone, दमदार कैमरा खचाखच खींचेगा HD फोटो, जानिए फीचर्स
Ulefone Power Armor 13 Rugged Smartphone की बैटरी 13200mAH की है, जो 3 घंटे में चार्ज हो सकती है. फुल चार्ज पर एक हफ्ते का बैटरी स्टैंडबाय मिल जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...
नई दिल्ली. Ulefone Power Armor 13 Rugged Smartphone को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया. इसको कई कठोर परीक्षणों से गुजरना पड़ा है. बैटरी ड्रेन टेस्ट, परफॉर्मेंस टेस्ट और क्वालिटी टेस्ट के बाद, स्मार्टफोन के नए वीडियो में अपनी फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी दिखाता है. वीडियो में दिखाया गया है कि 13200mAH बैटरी वाला Ulefone Power Armor 13 सिर्फ 3 घंटे में ही फुल चार्ज हो गया.
देखें Video:
33W PD चार्जर 3 घंटे के भीतर 13200 एमएएच की बड़ी बैटरी चार्ज करता है. वीडियो के अनुसार, स्मार्टफोन पहले 10 मिनट में 10% और अगले 30 मिनट में 20% चार्ज हो जाता है. यह एक घंटे में 55 फीसदी चार्ज करने में कामयाब रही. फास्ट-चार्जिंग फीचर बहुत समय बचाता है और प्रशंसा के लायक है.
Ulefone Power Armor 13 के स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि, एक बार फुल चार्ज करने पर आपको एक हफ्ते का बैटरी स्टैंडबाय मिल जाएगा. इसलिए, यदि आप अक्सर ग्रामीण इलाकों में यात्रा करते हैं तो स्मार्टफोन पर विचार करना उचित है. Ulefone Power Armor 13 में 6.81 इंच की FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेज्योल्यूशन 1080 X 2400 पिक्सल है. Ulefone Power Armor 13 हेलियो जी 95 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी. स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप 1 टीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं.
Ulefone Power Armor 13 का कैमरा
इस फोन में पीछे चार कैमरे हैं. प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का है. सेकंडरी 8 मेगापिक्सल का होगा. वहीं बाकी दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के होंगे. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इस फोन पर आप 4K फोटो या वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. जो इस फोन को यूनीक बनाता है.