आपने अक्सर देखा होगा कि घर एसी, फ्रिज, कूलर, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खराब हो जाते हैं. ऐसे में इनको ठीक कराने के लिए कारीगरों की जरूरत होती है. कभी-कभी घर पर लाइट या पानी का नल खराब हो जाता है. इनको रिपेयर कराने के लिए इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर को बुलाना पड़ता है. कई बार ये कारीगर अच्छा-खासा बिल बना देते हैं और काम भी सही नहीं होता. कारीगर लोगों से छोटे से काम के काफी ज्यादा पैसे भी ले लते हैं. अगर भी इस तरह की परेशानियों का सामना कर चुके हैं तो परेशान मत होइए. हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप रीजनेबल रेट पर अपने काम को ठीक करवा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म


हम आपको जिस ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम Sewa Mitra ऐप है. साथ ही आपको बता दें यह उत्तर प्रदेश सरकार की ऐप है. यह ऐप काफी भरोसेमंद ऐप है क्योंकि इसे यूपी सरकार की ओर से जारी किया गया है. यह ऐप आपकी कई परेशानियों का समाधान कर सकती है. अगर ऐप ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म है जो आपको कई तरह की सर्विसिज घर पर ही उपलब्ध कराती है. यहां आपको कारपेंटर, ब्यूटीशियन, पेंटर, प्लंबर, नर्सिंग, इलेक्ट्रीशियन किसी भी तरह की सर्विस चाहिए इस ऐप पर आपको सबकुछ मिलेगा. 


इन चीजों को ठीक करवा सकते हैं आप


सेवा मित्र ऐप आपको कई तरह के कारीगर घर पर ही उपलब्ध कराती है. इसकी मदद से आपको किसी भी कारीगर को बुलाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेग. अगर आपका एसी खराब हो गया है तो एसी ठीक करने वाले को घर पर बुला सकते हैं. आरओ खराब हो गया है तो उसे रिपेयर करने वाला घर पर ही आ जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसिस खराब हो गए हैं तो उन्हें भी घर पर ही ठीक करवा सकते हैं. इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही आप 155330 हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.