आने वाले कुछ दिनों में कई नये स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. चार कंपनियां इसके लिए इवेंट कर रही हैं. दो इवेंट चीन में होंगे. बाकी बचे दो में से एक इवेंट भारत में होगा और दूसरा दुनिया के कई देशों में होगा. इन इवेंट्स में हमें बिल्कुल नये फोन देखने को मिलेंगे. चीन में iQOO और Oppo अपने Neo और Reno सीरीज के नए फोन दिखाएंगे. वहीं Poco अपने अगले F सीरीज के फ्लैगशिप फोन के लिए ग्लोबल इवेंट करेगा. आखिर में, Realme भी काफी लंबे समय बाद भारत में अपना नया GT फोन लॉन्च करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Poco F6 Series


Poco अपनी धांसू F सीरीज के नए फोन 23 मई को लॉन्च कर रहा है! शाम 7 बजे GMT+8 पर लॉन्च इवेंट शुरू होगा. इस सीरीज में दो फोन होंगे - Poco F6 और Poco F6 Pro. लीक के मुताबिक ये असल में Redmi Turbo 3 और Redmi K70 का नया नाम ही हैं. तो, Poco F6 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट, 6.67 इंच की 1.5K 120Hz OLED डिस्प्ले, 50MP Sony LYT-600 कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. वहीं Poco F6 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप, 6.67 इंच की QHD+ OLED डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.


Realme GT 6T


GT 6T फोन 22 मई को भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने एक इवेंट रखा है जो दोपहर 12 बजे शुरू होगा और इसी इवेंट में फोन दिखाया जाएगा. लीक और कुछ जानकारियों के मुताबिक, ये असल में Realme GT Neo 6 SE का ही नया नाम है, तो फोन के बारे में लगभग सब कुछ पता चल चुका है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 चिपसेट, 6.78 इंच की 1.5K 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले, 50MP Sony IMX882 कैमरा, 5,500mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. भारत में इस फोन की कीमत ₹30,000 के आसपास होने की उम्मीद है.


iQOO Neo 9s Pro


iQOO Neo 9s Pro 20 मई को लॉन्च हो रहा है. इस फोन के बारे में लगभग सारी जानकारी कंपनी के द्वारा और लीक से सामने आ चुकी है. इस फोन की खास बात इसका MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट है. साथ ही इसमें 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है और HDR10+ सपोर्ट भी है. इसके अलावा इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है (50MP मेन कैमरा + 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा), 16MP का सेल्फी कैमरा, 5,160mAh की बैटरी, 120W की फास्ट चार्जिंग और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है.


Oppo Reno 12 Series


Oppo चीन में 23 मई को अपना नया Reno 12 सीरीज लॉन्च करने वाला है. ये सम्मेलन शाम 4 बजे GMT+8 पर शुरू होगा. इस सीरीज में दो फोन शामिल होने की उम्मीद है - Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro. पहले फोन में MediaTek Dimensity 8250 चिपसेट होगा, वहीं दूसरे फोन में MediaTek Dimensity 9200 Plus चिपसेट होगा. रेनो 12 में 6.7 इंच की FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले, तीन कैमरे (50MP मेन + 8MP अल्ट्रावाइड + 50MP टेलीफोटो), 50MP का फ्रंट कैमरा और 5,000mAh की बैटरी होगी.