2024 United States primary elections: इस साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच सीधी टक्कर होगी. क्योंकि यूएस में पूर्व अमेरिकी राजदूत और रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली ने बुधवार को अपना प्रेसिडेंशियल कैम्पेन खत्म कर दिया. अब ट्रम्प और बाइडेन के बीच फिर रीमैच हो सकता है. डोनाल्ड ट्रम्प से सीक्रेट मीटिंग करने के बाद टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने चंदे को लेकर ऐसी बात कर दी, जिससे जो बाइडेन भी हैरान हो जाएंगे. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं दूंगा किसी उम्मीदवार को चंदा


टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने बताया कि उनका अमेरिकी राष्ट्रपति पद के किसी भी उम्मीदवार को पैसे देने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'मैं ये बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं कि मैं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के किसी भी उम्मीदवार को चंदा नहीं दूंगा.'



दो दिन पहले मिले थे ट्रम्प से


एलन मस्क का ये पोस्ट उस खबर के दो दिन बाद आया है, जिसमें बताया गया था कि वो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फ्लोरिडा में मिले थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि मस्क और कुछ रिपब्लिकन पार्टी के धनी दानदाता रविवार को फ्लोरिडा के पाम बीच में किसी निजी मामले पर चर्चा करने के लिए मिले थे.


दोनों पार्टियों को दिया बराबर दान


इस बीच ट्रम्प के सहयोगियों ने अभी तक एलोन मस्क की सोशल मीडिया पर कही बातों का कोई जवाब नहीं दिया है. पहले भी, एलन मस्क कई अन्य बड़े कारोबारियों की तरह रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों पार्टियों को पैसा दान करते रहे हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, उन्होंने दूसरे अमेरिकी अरबपतियों के उल्टा, किसी भी राष्ट्रपति चुनाव में बहुत ज्यादा पैसा नहीं लगाया है, बल्कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी, दोनों को मिलाकर लगभग बराबर दान दिया है.