आपने कई बार देखा होगा कि लोगों को ये नहीं पता होता कि उनके नाम पर कितने लोग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बार लोग किसी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड पर सिम ले लेते हैं और आधार कार्ड होल्डर को इसकी जानकारी भी नहीं होती. ऐसे में अगर कोई गड़बड़ी होती है उस व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसके नाम पर सिम जारी होता है. कई बार यह भी देखा जाता है कि मां-बाप अपने बच्चों, दोस्तों या रिश्तेदारों को अपने नाम पर सिम दिलवा देते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपके नाम पर कितने सिम जारी किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काम आएगा सरकार का यह पोर्टल


अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम जारी हैं तो परेशान मत होइए. आप घर बैठे इस बात का पता लगा सकते हैं और इसके लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. सरकार नागरिकों को यह सुविधा देती है कि वह अपने नाम पर जारी हुए सिम के बारे में जान सकें. सरकार का संचार साथी (Sanchar Saathi) पोर्टल आपको यह जानने में मदद करेगा कि आपके नाम पर कितने सिम ईशू हैं. आइए आपको बताते हैं इसके लिए आपको क्या करना है. 


1. आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं यह जानने के लिए आपको संचार साथी पोर्टल पर जाना होगा. 
2. यहां होम स्क्रीन पर आपको Citizen Centric Services का ऑप्शन मिलेगा. 
3. इसके बाद आपको Know Your Mobile Connections पर क्लिक करना होगा. 
4. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. 
5. मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा फिल करना होगा. 
6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. 
7. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा. 
8. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. 
9. यहां Mobile numbers registered in your name के आगे आपको 1,2,3 या 4 नंबर लिखा दिखाई देगा. 
10. उसके नीचे आपको अपने नाम पर रजिस्टर्ड नंबर लिखे हुए दिखेंगे.