नई दिल्ली: इन दिनों फिल्मी हस्तियों के WhatsApp चैट्स लगातार लीक हो रहे हैं. इस बीच लोगों को चैटिंग ऐप WhatsApp भरोसेमंद नहीं लग रहा है. प्राइवेसी के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए करोड़ो यूजर्स ने चैट्स के लिए WhatsApp की जगह दूसरे ऐप्स का रुख करना शुरू कर दिया है. लोगों के डर का फायदा टेलीग्राम (Telegram) और सिग्नल (Signal) जैसे चैटिंग प्लेटफॉर्म उठा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका (Deepika Padukone) की चैट लीक होने के बाद 19-24 सितंबर के बीच करीबन 14 करोड़ लोगों ने टेलीग्राम को डॉउनलोड किया है. वहीं काफी यूजर्स Signal Private Messenger ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, चैट लीक के बाद सिग्नल ऐप के 44,000 यूजर्स बढ़े हैं.


टेलीग्राम में मौजूद शानदार सिक्योरिटी फीचर्स की वजह से ज्यादा पसंद किया जा रहा है
- हर एक मैसेज का टाइमर सेट किया जा सकता है. जब टाइम पूरा हो जाएगा मैसेज खुद ब खुद गायब हो जाएगा.
- टेलीग्राम यूजर को नोटिफाई किया जाता है अगर कोई चैट का स्क्रीनशॉट लेता है.
- ऐप में सीक्रेट चैट फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता और किसी दूसरे डिवाइस से एक्सेस भी नहीं किया जा सकता.
- टेलीग्राम में बिना फोन नंबर के भी चैट की जा सकती है और पब्लिक यूजरनेम रखा जा सकता है.
- टेलीग्राम पर 1.5 GB की कोई भी फाइल भेजी जा सकती है. जबकि व्हाट्सऐप पर वीडियो, इमेज या डॉक्यूमेंट जैसी छोटी फाइल भेजना ही मुमकिन है.


इन बातों को रखना होगा ख्याल
हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार टेलीग्राम में भले कई सिक्योरिटी फीचर्स हों, लेकिन इसमें सिर्फ सिक्रेट चैट ही एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड (end to end encrypted) होता है. सामान्य सभी चैट्स एक्सेस किए जा सकते हैं.


सिक्योरिटी फीचर्स के बावजूद व्हाट्सऐप, टेलीग्राम से ज़्यादा पॉपुलर हैं. आप भी अगर टेलीग्राम डाउनलोड नहीं करना चाहते और सिर्फ व्हाट्सऐप का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि व्हाट्सऐप पर सारी चैट्स  एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होती है, मतलब सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही चैट को एक्सेस कर सकता है.


ये भी पढ़ें: अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स, फेस्टिव सीजन पर है कंपनियों का फोकस


WhatsApp चैट्स लीक तब होती है अगर कोई उसका स्क्रीन शॉट लेता है. या चैट मेल करता है. ऐसे में मेल अकाउंट अगर कोई एक्सेस करता है तो चैट आसानी से लीक हो सकती है. और बैकअप चैट्स व्हाट्सऐप की एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड पॉलिसी से बाहर होती है, जिसकी सेफ्टी की गारंटी कंपनी नहीं लेती.