वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने एक प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को अतिरिक्त डेटा दे रहा है. कंपनी अपने ग्राहकों को 30GB बोनस डेटा दे रही है. ये फायदा सभी Vi यूजर्स को मिलेगा, चाहे वो किसी भी शहर या राज्य में हों, साथ ही, इस प्लान के साथ कोई अतिरिक्त नियम नहीं है. ये ऑफर 1449 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ मिल रहा है, जो लंबी अवधि वाला वैधता प्लान है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए है जो कॉलिंग और SMS के साथ बेसिक डेटा चाहते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vodafone Idea Rs 1449 prepaid plan


Vi का एक धांसू प्रीपेड प्लान आया है जिसमें सिर्फ ₹1449 रुपये में आपको कई सारे फायदे मिल रहे हैं. ये प्लान पूरे 6 महीने (180 दिन) वाला है. इसमें आपको हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. लेकिन सबसे खास बात ये है कि इस प्लान में आपको 30GB अतिरिक्त डेटा भी मिल रहा है, यानी कुल मिलाकर पूरे 6 महीने में आपको 300GB डेटा मिल जाता है. 30GB बोनस डेटा को Vi ऐप के जरिए लिया जा सकता है. इस धांसू प्लान का फायदा लेने के लिए आप किसी भी दुकान से या ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं.


इस धांसू Vi प्लान में आपको और भी कई फायदे मिलते हैं जिन्हें Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स कहा जाता है. इसमें रात के समय यानी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बिल्कुल फ्री अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसे 'Binge All Night' कहते हैं. इसके अलावा, हफ्ते के दिनों में बचा हुआ डेटा आप वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर को 'Weekend Data Rollover' कहा जाता है.


ट्राई के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो के अब कुल 47.2 करोड़ वायरलेस सब्सक्राइबर हैं. कंपनी के एक्टिव यूजरों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं दूसरी ओर, Vi (वोडाफोन आइडिया) और BSNL के मोबाइल सब्सक्राइबरों की संख्या में एक बार फिर कमी आई है. अप्रैल में, Vi के एक्टिव यूजर की संख्या में 6.3 लाख की कमी आई, जिससे कुल एक्टिव यूजर बेस 19.26 करोड़ हो गया। Vi का कुल यूजर बेस भी घटकर 21.89 करोड़ हो गया है.