अनुष्का संग फेरे लेते ही विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने किक्रेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सोमवार को इटली के टस्कनी में अनुष्का के साथ शादी करने की खबर को विराट ने अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर किया था.
नई दिल्ली : क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का की शादी को बॉलीवुड और खेल जगत से जमकर बधाइयां मिल रही हैं. अनुष्का और विराट के फैन्स को इस शादी बेसब्री से इंतजार था. सोशल मीडिया पर इन दोनों सेलिब्रिटी की जोड़ी को जमकर सराहा जा रहा है. इसी के साथ ही विराट कोहली ने किक्रेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल सोमवार को इटली के टस्कनी में अनुष्का के साथ शादी करने की खबर को विराट ने अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर किया था.
विराट ने ही सबसे पहले सोमवार रात करीब 8.51 पर अनुष्का के साथ शादी के बंधन में बंधने की जानकारी दी थी. इसके कुछ देर बाद अनुष्का शर्मा ने अपने फैन्स को इस बारे में ट्विटर से यह जानकारी दी थी. विराट और अनुष्का ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा था 'आज हमने एक-दूसरे से हमेशा साथ रहने और प्यार करने का वादा किया है. हम इस बात को आप सभी के साथ शेयर कर बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. हमारे परिवार और चाहने वालों के प्यार और दुआओं ने इस दिन को और खास बना दिया है. हमारी इस यात्रा में हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद.'
यह भी पढ़ें : रॉ सिल्क से तैयार हुई विराट कोहली की शेरवानी, कीमत जान चौंक जाएंगे आप
शादी से जुड़े विराट के इस ट्वीट ने रिकॉर्ड बना दिया है. शादी की खबर देने वाले विराट के इस एक ट्वीट को 85 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है, यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. इस ट्वीट को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उनके फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इसके अलावा विराट के इस ट्वीट पर 75 हजार से भी ज्यादा कमेंट किए गए हैं. वहीं लाइक की बात करें तो इसे 4 लाख 76 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
यह विराट का अब तक का सबसे ज्यादा रीट्वीट होने वाला ट्वीट है. अभी तक किसी भी क्रिकेटर का कोई भी ट्वीट इतनी बार रीट्वीट नहीं हुआ है. इससे पहले 2013 में सचिन तेंदुलकर का एक ट्वीट 16 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट हुआ था और उस पर 13 हजार लाइक मिले थे. लेकिन अब विराट ने सचिन के ट्वीट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें : अनुष्का अभिनय के साथ बिजनेस में भी हैं अव्वल
इससे पहले क्रिकेट जगत में किसी ट्वीट को रिट्वीट करने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम ही है. विराट का एक ट्वीट 39 हजार बार रीट्वीट हुआ था और इस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक मिले थे. यह ट्वीट उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुष्का को ट्रोल करने वालों के विरोध में किया था. आपको बता दें कि विराट अनुष्का के प्रति अपने प्यार का सोशल मीडिया पर पहले भी बार इजहार कर चुके हैं.