ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo X27 और Vivo X27 Pro, जानें कीमत और फीचर्स
दोनों स्मार्टफोन में 8GB रैम और प्राइमरी रियर कैैमरा 48 मेगापिक्सल है.
नई दिल्ली: वीवो ने चीन में दो नए स्मार्टफोन Vivo X27 और Vivo X27 Pro लॉन्च किया है. दोनों स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है. Vivo X27 का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल और Vivo X27 Pro में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और LED फ्लैश दी गई है. Vivo X27 की कीमत 3198 युआन (करीब 32900 रुपये) और Vivo X27 Pro की कीमत 3998 युआन (करीब 41100 रुपये है). चीन में इसकी सेल 23 मार्च को लगने जा रही है. भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत कितनी होगी इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
Vivo X27 का स्पेसिफिकेशन
यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसके दो वेरिएंट हैं. यह एंड्रॉयड 9.0 Pie पर काम करता है. इसका डिस्प्ले 6.39 इंच का फुल एचडी है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. प्रोसेसर की बात करें तो हेक्सा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है. RAM 8 जीबी है जो दो वेरिएंट- 128 जीबी इंटर्नल मेमोरी और 256 जीबी इंटर्नल मेमोरी के साथ आता है.
ट्रिपल रियर कैमरा फ्लैश के साथ दी गई है. प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है. इसके साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं. 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. 256 जीबी वेरिएंट फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.
Vivo X27 Pro स्पेसिफिकेशन
इसका डिस्प्ले 6.7 इंच है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9. यह ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें भी ट्रियल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल है. इसकी बैटरी 4000mAh की है.