कुछ महीनों पहले Vivo ने भारत में अपना Y200 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो मिड-रेंज है. अब कंपनी ने इसी का और भी दमदार वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. खास बात ये है कि कम रोशनी में भी अच्छी फोटो लेने के लिए इसमें "स्मार्ट ऑरा लाइट" दी गई है. ये अपने आप लाइट को एडजस्ट कर लेती है और बेहतर फोटो के लिए गर्म और ठंडे रंगों के बीच बदल जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Y200 Price


Vivo ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Y200 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है. इस नए मॉडल में पहले से ज्यादा दमदार 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत ₹23,999 है. ये फोन जंगल ग्रीन और डेजर्ट गोल्ड रंगों में आता है. आप इसे रोजाना सिर्फ ₹49 की EMI पर खरीद सकते हैं या फिर कई बैंकों के कार्ड से पेमेंट करके ₹2,000 तक कैशबैक पा सकते हैं. बता दें कि Y200 का पहले से मौजूद 8GB+128GB वेरिएंट ₹21,999 में मिलता है.


Vivo Y200 specifications


Vivo Y200 में 6.67 इंच की बड़ी और साफ स्क्रीन है (जिसे FHD+ कहते हैं) जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. ये स्क्रीन बहुत स्मूथ है क्योंकि उसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और काफी ब्राइट भी है, इसकी ब्राइटनेस 800 nits तक जा सकती है. इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की परफॉरमेंस का ज़िम्मा उठाता है एक तेज प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1, साथ में मिलते हैं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज. अगर आपको और जगह चाहिए तो आप माइक्रोएसडी कार्ड डालकर बढ़ा भी सकते हैं.


Vivo Y200 Camera & Battery


Vivo Y200 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और कंपनी के FunTouchOS 13 के साथ आता है. कैमरे के लिए इसमें पीछे तीन कैमरे हैं: एक 64MP का मेन कैमरा, एक 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और एक ऑरा LED लाइट. सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा है. सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में 4800mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.