Vivo अपना साल का पहला सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने ज रहा है. कंपनी अपना Vivo V27 Series को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने पुष्टि की है कि Vivo V27 को 1 मार्च को 12 बजे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज में स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट के साथ आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo V27 Series की माइक्रोसाइट बनी फ्लिपकार्ट पर


इसके अलावा Vivo V27e फोन भी बाद में लॉन्च हो सकता है. फ्लिपकार्ट ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन की उपलब्धता की पुष्टि करते हुए वी27 सीरीज की एक माइक्रोसाइट भी पोस्ट की है. आइए जानते हैं Vivo V27 Series के फीचर्स...


फोन में मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले


टीजर के मुताबिक, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 60 डिग्री स्क्रीन कर्वेचर के साथ 3डी कर्व्ड स्क्रीन होगी. फोन में पीछे की तरफ रेक्टेंगुलर शेप का बड़ा कैमरा मॉड्यूल होगा. इसमें तीन सेंसर, एक एलईडी फ्लैश और एक एलईडी रिंग लाइट होगी. इसके अलावा सीरीज से रंग बदलने वाले बैक पैनल को बरकरार रखेगा.


दो रंगों में आएगा फोन


Vivo V27 सीरीज़ को मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक रंगों में उपलब्ध होने के लिए टीज़ किया गया है. आने वाला फोन Vivo V16 सीरीज का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसको चीन में पिछले साल पेश किया गया था. वीवो वी27 सीरीज के बाकी स्पेसिफिकेशन फिलहाल अज्ञात हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वीवो लॉन्च इवेंट से पहले और अधिक विवरण पेश करेगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे