Vivo ने भारतीयों को बड़ा सरप्राइज दिया है. वो बहुत जल्द अपना Vivo V29e 5G नाम का फोन लॉन्च करने वाला है. उसने फोन की पहली झलक दिखाई है. झलक देखकर लग रहा है कि फोन का डिजाइन जबरदस्त होने वाला है. इसके अतिरिक्त, टीजर आधिकारिक वीवो इंडिया वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है, जो डिवाइस के डिजाइन को प्रभावी ढंग से सत्यापित करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन आई सामने
टीजर में फोन के पीछे का डिजाइन दिखाया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. कैमरे में OIS स्थिरीकरण की सुविधा होगी. 91Mobiles ने Vivo V29e 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताया है...



Vivo V29e 5G Camera
रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V29e 5G के रियर पर 64MP का मुख्य कैमरा होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) द्वारा बढ़ाया जाएगा. वहीं सामने की तरफ ऑटोफोकस क्षमताओं के साथ 50MP का कैमरा है.


Vivo V29e 5G Expected Price
Vivo V29e 5G में सेंट्रल पंच होल मिलेगा. जहां सेल्फी कैमरा रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार, V29e की अनुमानित कीमत लगभग 30,000 रुपये है. फोन दो वेरिएंट (एक 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ) में आने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि V29e 5G में स्नैपड्रैगन 480 5G या स्नैपड्रैगन 480+ 5G चिपसेट हो सकता है.