Smartphone Under Rs 50000: Vivo ला रहा सबसे तगड़ा फ्लैगशिप Smartphone, जानिए कब होगा लॉन्च
वीवो (Vivo) अब X100 और X100 Pro को 14 दिसंबर को ग्लोबली लॉन्च करने वाला है. ये दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर सहित कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं. आइए जानते हैं Vivo X100 और X100 Pro की एक्सपेक्टेड प्राइज और फीचर्स...
वीवो (Vivo) ने हाल ही में चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन, X100 और X100 Pro लॉन्च किए. ये स्मार्टफोन अब दुनिया भर में लॉन्च होने वाले हैं. खबर को सुनते ही फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं. सीरीज के दोनों फोन्स को 14 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा. ये दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर सहित कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं. आइए जानते हैं Vivo X100 और X100 Pro की एक्सपेक्टेड प्राइज और फीचर्स...
Vivo X100 Live Stream
बता दें, दोनों फोन को 14 नवंबर को चीन में लॉन्च किया गया था अब ठीक एक महीने बाद इसको ग्लोबली पेश किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसको स्ट्रीम किया जाएगा.
Vivo X100 and X100 Pro expected price
चीन में, वीवो X100 की कीमत 3,999 युआन (45,600 रुपये) और वीवो X100 Pro की कीमत 4,999 युआन (57,000 रुपये) है. अभी तक, दुनिया भर में फोन की कीमत की घोषणा नहीं की गई है. चीन में, फोन चार रंगों में उपलब्ध है: चेन ये ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट.
Vivo X100 and X100 Pro specs
X100 और X100 Pro दोनों में 6.78 इंच का घुमावदार AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है. दोनों फोन में दमदार कैमरा और तगड़ी बैटरी मिलेगी. आइए जानते हैं...
Vivo X100 and X100 Pro Camera
वीवो X100 में सोनी IMX VCS सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके अलावा, इसमें 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है. वीवो X100 प्रो में सोनी IMX989 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. यह कैमरा 50 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ भी आता है, जो 4.3x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है. दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है, जो आपको एक वाइड एंगल से तस्वीरें लेने की अनुमति देता है.
Vivo X100 and X100 Pro Battery
वीवो X100 में 5,000 mAh की बैटरी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वीवो X100 प्रो में 5,400 mAh की बैटरी है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5T रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज है.वीवो X100 सीरीज़ में सभी आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स हैं, जैसे USB-C 3.2, वाईफाई-7, 5G, NFC और ब्लूटूथ 5.3.