Vivo ने भारतीय फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने Vivo Y100 और Y100A की कीमतों को अचानक कम कर दिया है. इन दोनों फोन्स की कीमत मई में हजार रुपये की कटौती की थी. अब कंपनी ने दोनों फोन्स पर 2 हजार रुपये की बड़ी कटौती की है. दोनों फोन्स धमाकेदार फीचर्स के साथ आते हैं. इसके अलावा डिजाइन भी काफी शानदार है. आइए जानते हैं Vivo Y100 और Y100A की नई कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Y100 और Vivo Y100A की कीमत हुई कम


Vivo ने अपने X हैंडल पर घोषणा की है कि Vivo Y100 और Vivo Y100A दोनों की कीमतें कम कर दी गई हैं. 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल अब 21,999 रुपये में उपलब्ध हैं. Y100A का 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल अब 23,999 रुपये में उपलब्ध है.


वीवो अपने Y100 और Y100A स्मार्टफोन खरीदारों को ईएमआई लेनदेन पर 2,000 रुपये का तत्काल कैशबैक दे रहा है. यह ऑफर विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एसबीआई बैंक, फेडरल बैंक, यस बैंक, इंडसइंड और बीओबी बैंक शामिल हैं. मूल रूप से, विवो Y100 को भारत में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि Y100A 8GB+256GB मॉडल को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.


Vivo Y100 & Y100A Specs


Vivo Y100 और Y100A दोनों में 6.38-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है. Y100 में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर है, जबकि Y100A में Snapdragon 695 प्रोसेसर है। दोनों फोन में 8GB रैम है.


Vivo Y100 & Y100A Camera


Y100 में 128GB की इंटरनल स्टोरेज है, जबकि Y100A में 128GB या 256GB का विकल्प है. फोटोग्राफी के लिए, दोनों फोन में OIS के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए, दोनों फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है.


Vivo Y100 & Y100A Battery


Vivo Y100 और Y100A दोनों एंड्रॉइड 13 पर Funtouch OS 13 पर चलते हैं. इनमें 4,500mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अतिरिक्त सुविधाओं में डुअल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.