दिल गार्डन-गार्डन करने आ रहा Vivo का 12 हजार रुपये वाला Smartphone, फीचर्स जानकर आप भी कहेंगे- चुरा लिया है दिल को
Vivo कम कीमत में स्टाइलिश डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. फोन के फीचर्स और कीमत का खुलासा हो गया है. फोन में तगड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं...
Vivo बहुत जल्द कम कीमत वाला धमाकेदार Smartphone लॉन्च करने जा रहा है. आगामी Vivo Y02s को पहले FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट और गीकबेंच डेटाबेस पर देखा गया था. Y02s के साथ, Vivo Y16 FCC डेटाबेस के साथ-साथ BIS डेटाबेस पर भी सामने आया है. Vivo Y16 FCC सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर V2204 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है. लिस्टिंग कि डिवाइस में नेटवर्क सपोर्ट के रूप में GPRS, EGPRS, WCDMA, LTE और VoLTE है. इसमें डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ और डुअल सिम सपोर्ट भी है.
Vivo Y16 Specifications
Vivo Y16 को उसी मॉडल नंबर (रूटमाईगैलेक्सी के माध्यम से) के साथ बीआईएस डेटाबेस पर भी देखा गया था. स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार, डिवाइस के मीडियाटेक हेलियो P35 चिपसेट के साथ आने और Android 12 आउट ऑफ द बॉक्स चलाने की उम्मीद है. यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ गोल्ड कलर वैरिएंट में आने की सूचना है.
Vivo Y16 Features
Vivo Y16 में 6.51 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले होने की उम्मीद है. पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सिस्टम की भी उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का असिस्टेंट कैमरा होगा. डिवाइस में 8-मेगापिक्सेल सेल्फी शूटर हो सकता है.
Vivo Y16 Battery
Vivo Y16 की बैटरी यूनिट में 5,000mAh क्षमता हो सकती है और संभवतः 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पेशकश करेगी.
Vivo Y16 Price In India
Vivo Y16 एक बजट स्मार्टफोन है. कीमत के लिए, रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत में स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये हो सकती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर