Vivo Special Offer: स्मार्टफोन की डिस्प्ले टूटी तो Free में चेंज करेगी कंपनी, साथ में मिलेंगे 10 हजार के बेनेफिट्स
Vivo कंपनी ने खास ऑफर की पेशकश की है, जिसके तहत यूजर्स के स्मार्टफोन की डिस्प्ले टूट जाने पर कंपनी फ्री में चेंज करेगी. ये ऑफर एक लिमिटेड समय के लिए ही है, जिसकी शुरुआत 11 अगस्त से हो चुकी है.
नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने कस्टमर्स को लुभाने के लिए खास ऑफर की पेशकश की है. इसके तहत स्मार्टफोन की डिस्प्ले टूट जाने पर कंपनी उसे फ्री में (Free Screen Replacement) बदलकर देगी. इतना ही नहीं, कस्टमर्स को 10 हजार रुपये तक के कई बेनेफिट्स भी दिए जाएंगे.
फ्री में बदली जाएगी डिस्प्ले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी यह ऑफर्स Vivo X60, Vivo V21 और Vivo Y सीरीज पर दे रही है. इन ऑफर्स की शुरुआत 11 अगस्त से हो गई है जो 23 अगस्त तक जारी रहेंगे. इस दौरान यूजर्स को ई-कॉमर्स साइट जैसे अमेजन-फ्लिपकार्ट से नया स्मार्टफोन खरीदना होगा. इस पर उन्हें कार्ड ऑफर्स, EMI ऑफर्स, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, फ्री लैपटॉप बैकपैक, एक्सेटेंडेड वारंटी जैसे शानदार ऑफर्स मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:- Sleeping भी है कला, गलत तरीके से सोने से खराब होती है स्किन
इन स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
Vivo X60, Vivo V21 और Vivo Y सीरीज के साथ एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) और कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए 10 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं, बजाज फिनसर्व ट्रिपल जीरो EMI स्कीम के तहत 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा. साथ ही 6 महीने के लिए Vivo X60, Vivo V21 और Vivo Y सीरीज पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया गया है. फोन्स को नो कोस्ट ईएमआई के तहत खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही 10,000 रुपये के बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- लेफ्ट हैंड से लिखने वालों का दिमाग क्या राइट हैंडर्स से अलग होता है?
मिलेगी 6 महीने की एक्टेंडेड वारंटी
कंपनी के अनुसार, ये ऑफर ओनम (Onam) के मद्देनजर जारी किया गया है. इसलिए नए वीवो फोन की खरीद पर यूजर्स को अश्योर्ड गिफ्ट दिए जा रहे हैं. इन फोन्स के साथ फ्री बैकपैक दिया जाएगा. इसके लिए 15,000 रुपये से ज्यादा कीमत की खरीदारी होनी चाहिए. साथ ही 15,000 रुपये से कम के प्रोडक्ट खरीदने पर 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है. एक्सटेंडेड वारंटी का ऑफर 25 अगस्त का है. ये सभी ऑफर्स Vivo के मेनलाइन चैनल्स के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
LIVE TV