Vivo बहुत जल्द अपनी धमाकेदार सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज का नाम Vivo V27 Series है. सीरीज के पहले पोस्टर को लीक किया जा चुका है. देखकर लगता है कि फोन बहुत जल्द मार्केट में आ जाएगा. कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जहां फोन की कीमत और फीचर्स का खुलासा हो गया है. फोन का डिजाइन भी काफी जबरदस्त लग रहा है. आइए जानते हैं Vivo V27 Series के फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफवाहों की मानें तो Vivo V27 Series के फीचर्स और डिजाइन बिल्कुल Vivo S16 Series जैसे होंगे. बता दें, चीन में Vivo S16 Series को लॉन्च किया जा चुका है. लीक हुई तस्वीर को देखकर लगता है इसका डिजाइन बिल्कुल S16 की तरह है.


Vivo V27 Series Design


Vivo V27 Series के फोन में कर्व्ड बैक होगा, जिसमें एक बड़ा रेक्टैंगुलर कैमरा आइलैंड है. आइलैंड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जिसमें LED फ्लैश भी मिलता है. फोन दो कलर में नजर आ रहा है. एक ग्रीन और एक गोल्ड. 


Vivo V27 Series Camera


Vivo V27 Series में OIS और EIS की सुविधा होगी, इसमें 50MP Sony IMX766 मेन कैमरा सेंसर हो सकता है. कहा जा रहा है कि यह सबसे पतला फोन होगा. इसकी मोटाई सिर्फ 7.4MM होगी. फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. फोन में 12GB तक की रैम होगी. वहीं स्टोरेज 256GB तक मिल सकता है. 


Vivo V27 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 द्वारा संचालित हो सकता है, तो वहीं Vivo V27 MediaTek Dimensity 7200 द्वारा संचालित हो सकता है. लॉन्च के बाद ही फोन के बारे में अधिक पता चल सकता है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे