Vivo ने आखिरकार भारत में अपना नया फोन X200 सीरीज़ लॉन्च कर दिया है. ये फोन OnePlus 13 से मुकाबला करेगा, जो अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाला है. इस बार Vivo ने छोटा X200 नहीं लाया है, सिर्फ बड़ा और प्रो मॉडल ही भारत में आएंगे. दोनों ही फोन में MediaTek का सबसे अच्छा चिपसेट लगा है, और इनमें बहुत अच्छे फीचर्स हैं. आइए जानते हैं Vivo X200 सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशंस....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo X200, X200 Pro: Price in India


Vivo X200 की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की है. Vivo X200 Pro की कीमत 94,999 रुपये है. ये फोन Amazon और दूसरे स्टोर्स पर मिलेंगे. अगर आप HDFC बैंक या कुछ खास कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको 10% का कैशबैक मिलेगा। ये दोनों फोन 19 दिसंबर से बिक्री पर जाएंगे.


Vivo X200, X200 Pro: Specs


Vivo X200 में 6.67 इंच की बहुत अच्छी क्वालिटी की स्क्रीन है, जो बहुत चमकदार है और अच्छे कलर्स दिखाती है. इसमें 5,800mAh की बैटरी है जो बहुत तेज़ चार्ज होती है और सबसे अच्छी बात यह है कि Vivo इस फोन के साथ चार्जर भी दे रहा है.


Vivo X200, X200 Pro: Camera


सामान्य X200 मॉडल में तीन कैमरे हैं. मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और Sony IMX921 सेंसर वाला है. इसके अलावा, इसमें 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है. ये कैमरे बहुत अच्छे फोटो लेने का वादा करते हैं, लेकिन असल में ये कितने अच्छे काम करते हैं, यह अभी देखना बाकी है.


Vivo X200 Pro में भी ऐसी ही स्क्रीन है, लेकिन इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट वाली LTPO पैनल और बहुत पतले किनारे हैं. Pro मॉडल में 200 मेगापिक्सल का ज़ूम करने वाला कैमरा है, जो Zeiss की तकनीक का इस्तेमाल करता है. इसमें Vivo का V3+ इमेजिंग चिप भी है, जो 4K HDR वीडियो और 10-bit वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी खासियतें देता है.


Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो बहुत तेज़ चार्ज होती है. दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट पर चलते हैं, जो बहुत तेज है. यह चिप 3nm प्रोसेस पर बनाई गई है और इसमें Cortex-X925 कोर है, जो 3.6GHz की स्पीड तक पहुंच सकता है.