Vivo ने चीन में Vivo Y300 5G लॉन्च किया है. यह पिछले साल के Vivo Y200 का नया वर्जन है, लेकिन भारत में लॉन्च हुए Y300 से अलग है. चीन में लॉन्च हुए Y300 का डिजाइन, प्रोसेसर, स्पीकर सिस्टम, बैटरी और चार्जिंग स्पीड सब अलग हैं. आइए जानते हैं Vivo Y300 5G की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Y300 features


Y300 में 6.77 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ बहुत ही स्मूथ है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है. स्क्रीन को खरोंच और गिरने से बचाने के लिए, Vivo ने Diamond Shield ग्लास का इस्तेमाल किया है, जिससे आपका फोन सुरक्षित रहेगा.


Y300 की सबसे खास बात है इसका तीन स्पीकर वाला साउंड सिस्टम. यह सामान्य फोन से 600% ज़्यादा तेज आवाज़ देता है. 3D साउंड सिस्टम की वजह से वीडियो देखते समय, गेम खेलते समय, या म्यूज़िक सुनते समय आवाज बहुत साफ और अच्छी आती है. इस तरह का अच्छा साउंड सिस्टम इस कीमत के फोन में बहुत कम मिलता है.


Y300 में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो रोज़मर्रा के काम, इंटरनेट चलाने और हल्के गेम खेलने के लिए काफी है. Y300 में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है, जिससे आप ढेर सारे ऐप्स, फोटो और वीडियो स्टोर कर सकते हैं, और फोन धीमा नहीं होगा. 


Vivo Y300 5G camera


इस फोन में 50MP का मुख्य कैमरा है, जिसमें OIS (Optical Image Stabilization) टेक्नोलॉजी है. इससे कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें खींची जा सकती हैं. इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी है, जो अच्छी पोर्ट्रेट तस्वीरें लेने में मदद करता है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है, जो वीडियो कॉल और सामान्य सेल्फी के लिए अच्छा है.


Vivo Y300 5G Battery


Y300 में 6500mAh की बड़ी बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP64 रेटिंग दी गई है. इसके अलावा, फोन को गिरने से बचाने के लिए SGS की ओर से 5-स्टार रेटिंग दी गई है, जिससे आप इसे रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते हैं बिना किसी चिंता के.


Vivo Y300 5G China Price


चीन में Vivo Y300 की कीमत 1399 युआन (लगभग 192 डॉलर) से शुरू होती है. अभी तक दुनिया के बाकी हिस्सों में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.