Vivo ने भारत में अपना नया फोन Vivo Y300 Plus लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी के Y सीरीज़ में शामिल है. इस फोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देता है. फोन में Snapdragon 695 चिपसेट लगा है और इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. इसमें दो रियर कैमरे हैं जिनमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 44W की स्पीड से चार्ज होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Y300 Plus India price


Vivo Y300 Plus अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत ₹23,999 है और इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. यह फोन आपको Silk Green और Silk Black इन दो रंगों में मिलेगा. आप इसे Vivo India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. अगर आप HDFC, SBI या ICICI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करेंगे तो आपको ₹1,000 का डिस्काउंट भी मिलेगा.


Vivo Y300 Plus specifications


Vivo Y300 Plus में Snapdragon 695 चिपसेट लगा है जो 6nm का है. इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. रैम को आप 8GB तक और बढ़ा सकते हैं और स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए microSD कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन में Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है जो Android 14 पर आधारित है. इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी 3D कर्व्ड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देता है और इसकी चमक 1300 निट्स तक जाती है.


Vivo Y300 Plus में दो रियर कैमरे हैं. एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.45 है. इस फोन में ब्लूटूथ 5.1, GPS, बीडौ, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, नाविक और OTG, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्शन मिलते हैं.


इसमें एक्सेलेरोमीटर, परिवेश प्रकाश सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और एक निकटता सेंसर भी है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में लगा है. यह फोन धूल और पानी से सुरक्षित है और इसकी IP54 रेटिंग है. इस फोन में 4,000mAh की बैटरी है जो 44W की स्पीड से चार्ज होती है. फोन की मोटाई 7.49 मिमी है और इसका वजन 183 ग्राम है.