नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन Vivo ने भारतीय बाजार में  Vivo Y71 लांच कर दिया है. यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों उपलब्ध है. इस फोन की ऑनलाइन रिटेल प्राइस 10,990 रुपए है. जानकारी के मुताबिक, Vivo Y71 का नया वेरिएंट Vivo Y71i भी बहुत जल्द बाजार में आने वाला है. जानकारी के मुताबिक, Vivo Y71 के कुछ फीचर छोड़कर Vivo Y71i में सारे फीचर होंगे. इसकी कीमत भी Vivo Y71 की तुलना में कम होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo Y71i की कीमत करीब 8,990 रुपए होगी. बाजार में बहुत जल्द यह फोन उपलब्ध होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, RAM कम होगा. इसके अलावा रियर कैमरे का रिजॉल्यूशन भी कम होगा.  Vivo Y71i में ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 8.1ऑरियो विद फनटच OS 4.0 लगा हुआ है. फोन में 8.1 Oreo प्रोसेसर लगा हुआ है. फोन में डबल सिम की सुविधा है. डिस्प्ले 5.99 इंच होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल होगा. डिस्प्ले का आस्पेक्ट अनुपात 18:9 है.


जानें, Vivo V9 Youth के फीचर


इस फोन में 2GB RAM लगा हुआ है. फोन में 1.4GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा हुआ है. इंटर्नल स्टोरेज 16GB होगा जिसे बढ़ाकर 256GB तक किया जा सकता है. मेमोरी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है. मतलब, फोन में मेमोरी कार्ड के अलावा दो सिम लग सकते हैं.


जल्द खत्म होगा इंतजार, इस दिन बाजार में लॉन्च होगा Mi A2


 


यर कैमरा 8 मेगापिक्सल है. फ्रंट सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. फोन में 3,360 mAh की बैटरी लगी हुई है.


Vivo Y71i स्पेसिफिकेशन


  • डिस्प्ले- 6 इंच, 18:9 aspect ratio display touchscreen

  • स्क्रीन रिजॉल्यूशन-  1440 pixels X 720 pixels

  • RAM- 2GB

  • प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर एंड क्वाड कोर  1.4GHz

  • कैमरा- फ्रंट 5 मेगापिक्सल, बैक 8 मेगापिक्सल

  • फेस आईडी अनलॉक- हां

  • फिंगरफ्रिंट सेंसर- नहीं

  • ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 8.1ऑरियो विद फनटच OS 4.0

  • बैटरी- 3,360 mAh