क्या होती है बायपास चार्जिंग? जो बदल देती है फोन चार्ज करने का तरीका, हर यूजर को होनी चाहिए जानकारी
What is Bypass Charging: लोग चाहते हैं उनका फोन हमेशा चालू रहे, लेकिन बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. इसी समस्या के समाधान के लिए एक नई टेक्नोलॉजी आई है जिसे बायपास चार्जिंग कहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि यह है क्या.
Bypass Charging Technology: आज के समय में स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस बन गया है जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है. यह दिन के ज्यादातर समय लोगों के पास रहता है. ज्यादातर कामों के लिए फोन का यूज किया जाता है. लोग इसका इस्तेमाल कॉल करने, मैसेज करने, गेम खेलने, वीडियो देखने और बहुत सारे अन्य कामों के लिए करते हैं. लगातार इस्तेमाल होने से बैटरी डाउन होती है. लोग चाहते हैं उनका फोन हमेशा चालू रहे, लेकिन बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. इसी समस्या के समाधान के लिए एक नई टेक्नोलॉजी आई है जिसे बायपास चार्जिंग कहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि यह है क्या.
बायपास चार्जिंग क्या है?
आमतौर पर जब हम अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं, तो बिजली पहले बैटरी में जाती है और फिर बैटरी से फोन के अलग-असग हिस्सों में पावर सप्लाई होती है. लेकिन, बायपास चार्जिंग में ऐसा नहीं होता है. इस टेक्नोलॉजी में बिजली सीधे चार्जर से फोन के अलग-अलग हिस्सों में जाती है. इसमें एडॉप्टर बैटरी चार्ज न करके सीधे स्मार्टफोन को पावर सप्लाई करता है.
यह भी पढ़ें - अब कॉल और SMS के लिए भी मिलेगा रिचार्ज प्लान, TRAI का टेलीकॉम कंपनियों को आदेश, खिले यूजर्स के चेहरे
बायपास चार्जिंग के फायदे
तेज चार्जिंग - बायपास चार्जिंग से फोन बहुत तेजी से चार्ज होता है क्योंकि बिजली को बैटरी में जाने की जरूरत नहीं होती.
बैटरी लाइफ बढ़ना - बायपास चार्जिंग से बैटरी पर कम दबाव पड़ता है, जिससे इसकी लाइफ बढ़ जाती है.
फोन को ठंडा रखना - जब हम अपने फोन को चार्ज करते हुए इस्तेमाल करते हैं, तो फोन गर्म हो जाता है. बायपास चार्जिंग से फोन कम गर्म होता है क्योंकि बैटरी इतनी गर्म नहीं होती. खासकर गेमिंग के दौरान बैटरी हीटिंग की समस्या नहीं होती.
बेहतर परफॉर्मेंस - बायपास चार्जिंग से फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है क्योंकि फोन को हमेशा पर्याप्त बिजली मिलती रहती है.
यह भी पढ़ें - सरकार ने Jio, Airtel और VI को दिया आदेश, अब कंपनियों को करना होगा ये काम
बायपास चार्जिंग के नुकसान
प्रीमियम स्मार्टफोन - अभी बायपास चार्जिंग केवल कुछ ही फोन में उपलब्ध है. अभी यह टक्नोलॉजी केवल प्रीमियम स्मार्टफोन्स में आ रही है.
महंगा - बायपास चार्जिंग वाले फोन महंगे होते हैं. सभी के लिए इन्हें खरीदना संभव नहीं होता.