टेक्नोलॉजी जितनी एडवांस होती जा रही है, उतनी ही डेटा हैकिंग को लेकर टेंशन भी बढ़ रही है. Whatsapp Hijacking भी कुछ ऐसा ही है. यह शब्द पढ़कर आप थोड़ा बहुत अंदाजा लगा सकते हैं. लेकिन वॉट्सऐप हाईजैकिंग का केस थोड़ा अलग है. कोई आपका वॉट्सऐप जबरदस्ती हैक करे ये जरूरी नहीं है. गलती से भी ऐसा हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप हाईजैक होने के बाद कोई आपकी चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और बाकी जानकारियों के साथ क्या करता है, यह किसी के लक पर निर्भर करता है. ऐसा भी हो सकता है कि आपका डेटा किसी गलत शख्स के हाथों में पड़ जाए. वह आपके अकाउंट से कॉन्टैक्ट्स को ठगने की कोशिश भी कर सकता है. लेकिन पहले समझ लीजिए कि ये वॉट्सऐप हाईजैकिंग क्या बला है. 


समझिए वॉट्सऐप हाईजैकिंग को?


अकसर लोग जब नया नंबर लेते हैं तो पुराने नंबर को बंद कर देते हैं या फिर काफी वक्त तक उसका इस्तेमाल नहीं करते. उस नंबर से लोगों का वॉट्सऐप अकाउंट बना होता है. अगर कभी टेलीकॉम कंपनी उस नंबर को किसी दूसरे यूजर को अलॉट कर देती है और वह उस नंबर से वॉट्सऐप अकाउंट बनाता है तो आपके खाते की तमाम जानकारी उसके पास पहुंच जाएगी. ऐसा कुछ वक्त पहले एक यूजर के साथ हो चुका है. 


क्या था मामला


दरअसल, एक यूजर ने नया सिम कार्ड लिया और उस नंबर से नया वॉट्सऐप अकाउंट बनाया. लेकिन इसके बाद उसके होश उड़ गए. उस नंबर पर एक वॉट्सऐप अकाउंट पहले से था. उस पर किसी लड़की की फोटो लगी थी. साथ ही कई लोगों के साथ उसकी चैट्स थीं. 


ऐसी स्थिति में क्या करें?


 इस स्थिति से सामना किसी भी यूजर का हो सकता है. यह शायद ही मुमकिन हो कि कोई और आपकी अकाउंट्स की जानकारियों से छेड़छाड़ न करे. जिस नंबर से आपने अकाउंट बनाया है, उसको एक्टिव रखें. अगर किसी कारण से आपको नंबर बंद करना पड़ रहा है तो इस बारे में वॉट्सऐप को जानकारी देकर नंबर अपडेट कर लें. यह ऑप्शन ऐप में ही मिल जाएगा. इसके बाद अकाउंट पहले से दूसरे नंबर पर आ जाएगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे