WhatsApp Crime: अगर आप WhatsApp चलाते हैं और लगातार आप ये देख रहे हैं कि अकाउंट पर जो भी मैसेज आते हैं वो पढ़ने से पहले ही रीड हो जा रहे हैं और आप अगर इसे इंटरनेट की समस्या समझ रहे हैं तो ये गलती आपको भूलकर भी नहीं करनी है. दरअसल ऐसा होने पर अपने Whatsapp अकाउंट को इतेमाल नहीं करना है और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज करके ये कह देना चाहिए कि कोई भी पर्सनल चीज इस पर शेयर ना करें. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इस बारे में भी आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपको लग रहा है कि व्हाट्सएप पर आपके मैसेज पढ़ने से पहले ही रीड हो जा रहे हैं और आपको पढ़ने का मौका ही नहीं मिल रहा है तो यह चिंता का विषय है क्योंकि आपको समझ लेना चाहिए कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है. दरअसल आजकल हैकर्स ने एक नया तरीका निकाला है इस नए तरीके में आपकी पूरी चैटिंग है करके स्मार्टफोन पर ओपन हो जाती है इसे वह अपने लैपटॉप पर भी ओपन कर सकता है. इसमें जब भी कोई मैसेज आपके अकाउंट पर आता है तो वह सीधा है हैकर्स के डिवाइस पर शो हने लगता है.


किस तरीके से हैकिंग को दे रहे हैं अंजाम


आपको बता दें कि whatsapp-web एक ऐसा तरीका है जो हैकिंग का जरिया बन चुका है और यूजर्स इसी के चलते हैकिंग का शिकार हो जा रहे हैं. यह तरीका बेहद ही कारगर है और हैकर्स इसे इस्तेमाल कर रहे हैं दर्शन हैकर सपने व्हाट्सएप बारकोड को आपके डिवाइस पर स्कैन कर देते हैं और फिर आपकी चैट है किस के अकाउंट पर दिखाई देने लगती है. ऐसे मैं आपको अपने अकाउंट का बारकोड किसी को भी स्कैन करने नहीं देना है और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो जाएगा.