WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं, जो युवाओं को काफी पसंद आएंगे. इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल को ज्यादा मजेदार बना सकते हैं. यूजर्स अब वीडियो कॉल के दौरान कस्टम बैकग्राउंड और फिल्टर्स लगा पाएंगे. इससे यूजर्स वीडियो कॉल या ग्रुप कॉल को ज्यादा क्रिएटिव और मजेदार बना पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CEO Mark Zuckerberg ने किया पोस्ट 
Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने WhatsApp चैनल पर एक पोस्ट करके कुछ फिल्टर और बैकग्राउंड इफेक्ट्स शेयर करते हुए लिखा कि "वीडियो कॉल के लिए कुछ नए फिल्टर्स और बैकग्राउंड्स रोल आउट कर रहे हैं, इसलिए उन्हें टेस्ट करना पड़ा."


लेटेस्ट WhatsApp अपडेट में 10 फिल्टर्स शामिल हैं जिसमें वार्म, कूल, ब्लैक एंड व्हाइट, लाइट लीक, ड्रीमी, प्रिज्म लाइट, फिशआई, विंटेज टीवी, फ्रॉस्टेड ग्लास और डुओ टोन शामिल हैं. इसके अलावा 10 नए बैकग्राउंड ऑप्शन भी हैं, जिनमें ब्लर, लिविंग रूम, ऑफिस, कैफे, पेबल्स, फूडी, स्मूश, बीच, सनसेट, सेलिब्रेशन और फॉरेस्ट शामिल हैं. इसके अलावा, यूजर्स कॉल के दौरान पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाने के लिए टच-अप और लो-लाइट फिल्टर्स का उपयोग कर सकते हैं, जिससे वीडियो चैट ज्यादा क्लियर और आकर्षक हो जाती हैं. 


यह भी पढ़ें - Amazon-Flipkart नहीं यहां मिलेगा सबसे सस्ता iPhone 16! फटाफट करें बुक नहीं तो खत्म हो जाएगा स्टॉक


WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर्स और बैकग्राउंड का इस्तेमाल कैसे करें
WhatsApp पर एक वीडियो कॉल शुरू करें और अपने स्मार्टफोन के ऊपर दाएं कोने से इफेक्ट आइकन पर क्लिक करें. यहां आप बैकग्राउंड और इफेक्ट्स को चुन सकते हैं. यह फीचर Android और iOS स्मार्टफोन यूजर्स दोनों के लिए रोल आउट हो रहा है. अगर आप व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान नए फिल्टर्स और स्टिकर्स को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें - UPI का करते हैं इस्तेमाल तो इस फीचर को न करें इनेबल, अकाउंट से अपने आप कट जाएंगे पैसे