WhatsApp पर कई धमाकेदार फीचर्स आ चुके हैं. वॉट्सएप आईओएस पर 'टेक्स्ट डिटेक्शन' फीचर को व्यापक रूप से रिलीज कर रहा है, जो यूजर्स को इमेज से टेक्स्ट निकालने की अनुमति देता है. Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस 23.5.77 के लिए वॉट्सएप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद कंपनी इस फीचर को सभी के लिए रिलीज कर रही है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमेज से टेक्स्ट को कर सकेंगे कॉपी पेस्ट


जब यूजर्स एक ऐसी इमेज खोलते हैं जिसमें टेक्स्ट होता है, तो उन्हें एक नया बटन दिखाई देगा जो उन्हें इमेज से टेक्स्ट की कॉपी बनाने की अनुमति देता है. गोपनीयता कारणों से, यह फीचर इमेजिस के एक बार देखने के साथ संगत नहीं है.


स्टिकल मेकर टूल


पिछले महीने, यह बताया गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आईओएस पर एक स्टिकर मेकर टूल रिलीज कर रहा था, जो यूजर्स को इमेज को स्टिकर में बदलने की अनुमति देता है. इस सप्ताह की शुरुआत में, वॉट्सएप आईओएस पर 'वॉयस स्टेटस अपडेट' फीचर शुरू कर रहा था, जिसके साथ यूजर वॉयस नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे स्टेटस के माध्यम से साझा कर सकते हैं.


वॉयस नोट के लिए अधिकतम रिकॉर्डिंग समय 30 सेकंड है और यूजर वॉयस नोट्स को अपनी चैट से स्टेटस में भी फॉर्वर्ड कर सकते हैं.


(इनपुट-आईएएनएस)