WhatsApp Gradient Filter Feature: व्हाट्सएप पर एक नया फीचर आ रहा है, जिससे आपके स्टेटस में अपने आप ग्रेडिएंट फिल्टर लग जाएगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक फीचर लाया है, जिससे यूजर के स्टेटस अपडेट में ऑटोमैटिकली ग्रेडिएंट फिल्टर लग जाएगा. फिलहाल यह फीचर एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और इसे ऐप के 2.24.15.11 वर्जन पर एक्सेस किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे काम करेगा यह फीचर 


इस फीचर के तहत जब आप कोई फोटो या वीडियो स्टेटस पर डालेंगे, तो उसके किनारे पर अपने आप एक ग्रेडिएंट फिल्टर लग जाएगा. यह फिल्टर उस फोटो या वीडियो के रंग के हिसाब से मैच करेगा. इससे आपके स्टेटस का लुक काफी अच्छा हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp पर आया तगड़ा फीचर, अब आसानी से चुन सकेंगे फोटो और वीडियो


इस फीचर को टेस्ट करने का तरीका 


आप इस फीचर को चेक भी कर सकते हैं. इस फीचर को चेक करने के लिए आप अपने स्टेटस पर 1:1 फोटो फॉमेट यानी स्क्वायर फॉर्मेट में एक फोटो डाल सकते हैं. अगर फोटो के किनारे पर रंगीन धुंधलापन दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब आपके फोन में ये फीचर आ गया है. ये रंगीन धुंधलापन फोटो या वीडियो के रंग से मिलता-जुलता होगा, जिससे फोटो और बैकग्राउंड के बीच का अंतर कम दिखाई देगा और फोटो पर ज्यादा ध्यान जाएगा.


यह भी पढ़ें - आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है घंटों तक स्मार्टफोन यूज करने की आदत, जिंदगी भर पड़ सकता है पछताना


ट्रांसलेट फीचर पर काम कर रहा WhataApp


व्हाट्सएप एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जो यूजर्स को किसी भी मैसेज को अलग-अलग भाषाओं में ऑटोमेटिकली ट्रांसलेट करने की सुविधा देगा. मलतब कि अगर कोई आपको दूसरी भाषा में मैसेज भेजेगा, तो आप उसे आसानी से अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके पढ़ सकेंगे.