Good Night बोलने के बाद भी Whatsapp पर ऑनलाइन रहता है पार्टनर? ऐसे पकड़ें रंगे हाथ
WhatsApp Secret Trick: आप एक ऐप के जरिए पता कर सकते हैं कि आपका पार्टनर कितने समय ऑनलाइन रहता है और कितनी देर तक रहता है. आइए बताते हैं क्या करना है...
WhatsApp Secret Trick: चैटिंग और वीडियो कॉल जैसी चीजों के लिए WhatsApp का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. वॉट्सएप में कई ऐसे हिडिन फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता रहता है. वॉट्सएप पर अक्सर देखा जाता है कि पार्टनर या दोस्त गुड नाइट बोलने के बाद भी ऑनलाइन रहता है. यही वजह अगले दिन लड़ाई की वजह बन जाती है. आप एक ऐप के जरिए पता कर सकते हैं कि आपका पार्टनर कितने समय ऑनलाइन रहता है और कितनी देर तक रहता है. आइए बताते हैं क्या करना है...
Mobile Tracker
आप जिस मोबाइल को ट्रैक करना चाहते हैं, सबसे पहले फोन में आपको मोबाइल ट्रैकर डॉट कॉम (mobile-tracker-free.com/) खोलना है. ओपन होते ही आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है. उसके बाद आपको ऐप डाउनलोड करना होगा. बता दें, बिना ऐप के डाउनलोड के यह काम नहीं करेगा.
ऐप को करें अनइंस्टॉल
ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको एक-दो परमीशन्स को अलाउ करना होगा. उसके बाद आप ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले आपको रीजन बताना होगा और परमीशन्स को अलाउ करना होगा. उसके बाद ऐप फोन से गायब हो जाएगा.
उसके बाद उस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें और साइन-अप करें. उसी ईमेल आईडी से लॉगइन करें जो सामने वाले के फोन पर किया था. उसके बाद फोन की सारी डिटेल्स सामने आ जाएगी. वहां पता चल जाएगा कि वॉट्सएप पर सामने वाला कितनी बार ऑनलाइन हुआ और कितनी ऐप्स को ओपन किया.
(हम मोबाइल ट्रैकर डाउनलोड करने की सलाह नहीं देते हैं. क्योंकि कई ऐसे फेक ऐप्स हैं, जिससे हैकर्स आपके फोन तक पहुंच सकते हैं. इसलिए इन ऐप्स का इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे