नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग ऐप, वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक है. वैसे तो इस ऐप पर आप वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और स्टेटस अपडेट जैसे कई सारे फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं लेकिन जिस फीचर के लिए यह ऐप जाना जाता है, वो मैसेजिंग है. इस ऐप पर चैटिंग करते समय आपको कई सारे ऐसे सांकेतिक फीचर्स मिलेंगे जिनकी मदद से सामने वाले से बात करना आसान हो जाता है. इन फीचर्स की मदद से आप पता कर सकते हैं कि आपका मैसेज सामने वाले इंसान तक पहुंचा है या नहीं, उसने मैसेज देखा है या नहीं या फिर कहीं आपको ब्लॉक तो नहीं कर दिया गया है.


वॉट्सएप के इन फीचर्स से चैटिंग होगी आसान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सएप पर जब आप किसी को मैसेज करते हैं तो मैसेज के आगे एक ‘टिक’ दिखाई देता है. अगर मैसेज के आगे एक ग्रे टिक है तो इसका मतलब यह है कि शायद उनका डेटा ऑफ है क्योंकि अभी उनको मैसेज डिलिवर नहीं हुआ है. अगर दो ग्रे टिक्स दिखाई देते हैं तो आम तौर पर इसका मतलब होता है कि मैसेज डिलिवर हो गया है लेकिन फिलहाल उसे देखा नहीं गया है. अगर ये डबल टिक्स नीले रंग के हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि आपका मैसेज सामने वाले इंसान ने देख लिया है. 


टिक्स से ऐसे चेक करें अगर आप ब्लॉक तो नहीं हुए हैं 


हम आपको बता दें कि इन टिक्स से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि कहीं आपको किसी ने ब्लॉक तो नहीं कर दिया है. जब भी आप किसी को मैसेज करेंगे और अगर डबल टिक्स दिखाई दे रहे हैं तो निश्चिंत हो जाएं क्योंकि मैसेज उनके पास पहुंच चुका है और इसका मतलब है कि आप ब्लॉक नहीं हुए हैं. अगर मैसेज पर सिंगल टिक है और बहुत समय से आपको कोई जवाब नहीं मिला है तो ऐसा हो सकता है कि आपको सामने वाले इंसान ने ब्लॉक कर दिया हो. 


इन संकेतों पर भी दें ध्यान 


टिक्स के साथ-साथ कुछ और भी ऐसे संकेत हैं जिनसे आपको पता चल सकता है कि आपको ब्लॉक तो नहीं किया गया है. अगर आपने किसी को मैसेज भेजा है, मैसेज पर सिंगल टिक ही है और साथ ही, आपको उस इंसान की डिस्प्ले पिक्चर भी नहीं दिखाई दे रही है, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपको ब्लॉक किया गया है. साथ ही, अगर आपको कुछ समय पहले तक उनका स्टेटस और लास्ट सीन दिखाई दे रहा था लेकिन अचानक दिखना बंद हो गया है, तो हो सकता है कि आप ब्लॉक कर दिए गए हैं. 


इन छोटे-छोटे संकेतों से आप ये पता कर सकते हैं कि आप कहीं ब्लॉक तो नहीं हो गए हैं और अगर ऐसा है तो उन लोगों को मैसेज करना भी बंद कर सकते हैं.