नई दिल्ली. WhatsApp अपने नए Disappearing Chats फीचर पर काम कर रहा है. WaBetaInfo के मुताबिक, यह मोड वॉट्सएप पर वन-ऑन-वन ​​​​चैट और ग्रुप दोनों के लिए उपलब्ध होगा. यह फीचर पहले से मौजूद गायब हो रहे मैसेज फीचर का विस्तार है. यह फीचर जल्द ही आपके वॉट्सएप पर नजर आ सकता है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में...


जल्द पेश हो सकता है यह फीचर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WaBetaInfo ने पहले कहा था कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और वॉट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट दोनों ने पुष्टि की है कि यह सुविधा जल्द ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. यह फीचर फिलहाल 2.21.18.7 व्हाट्सएप बीटा वर्जन में दिखाई दे रहा है. यह सबसे पहले Android यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.


क्या होगा खास


आने वाली गायब होने वाली चैट सुविधा "स्वचालित रूप से नए चैट थ्रेड्स को अल्पकालिक चैट में बदल देगी." यह प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलेगा, जब इसे आप इनेबल करेंगे. प्रत्येक नई चैट या ग्रुप के सभी संदेश थोड़े समय के बाद कथित तौर पर गायब हो जाएंगे.


यदि कोई अपने संदेशों को हटाना चाहता है, तो उन्हें गायब होने वाली चैट सुविधा को बंद रखना होगा. सूत्रों की मानें तो वॉट्सएप यूजर्स को एक नई चैट में गायब होने वाले मैसेज मोड इनेबल होने पर सूचित करेगा. 


वॉट्सएप का व्यू वन्स फीचर


वर्तमान में, वॉट्सएप में डिसअपीयरिंग मैसेज और व्यू वन्स फीचर हैं. व्यू वन्स फीचर आपको एक फोटो भेजने की सुविधा देता है, जो रिसीवर द्वारा इसे खोलने और चैट बंद के बाद गायब हो जाएगा. लेकिन, आपको हर बार जब आप एक बार फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं, तो आपको व्यू वन्स मीडिया का चयन करना होगा.


VIDEO-